खेल संवाददाता, रांची तमिलनाडु में गुरुवार 15 अगस्त से शुरू हो रहे बुची बाबू ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. 23 सदस्यीय टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सौंपी गयी है. टीम में ईशान किशन के अलावा आयुष भारद्वाज, आदित्य सिंह, कुमार सूरज, शरणदीप सिंह, विकास विशाल, शिखर मोहन, सत्य सेतु, प्रभात कुमार, साहिल राज, बाल कृष्णा, युवराज कुमार, विकास सिंह, विकास कुमार, रौनक कुमार, सौरभ शेखर, विवेकानंद तिवारी, शुभम सिंह, मनीषी, राहुल प्रसाद, विनायक विक्रम, रवि यादव और पंकज कुमार को शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट भारत के रेड बॉल सीजन की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है. झारखंड अपने पहले मुकाबले में मध्यप्रदेश से भिड़ेगा. वहीं, 21 अगस्त से होनेवाले राउंड-2 के दूसरे मुकाबले में उसका सामना हैदराबाद से होगा. टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. झारखंड को ग्रुप ए में मध्यप्रदेश और हैदराबाद के साथ रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है