बुची बाबू क्रिकेट से वापसी करेंगे ईशान किशन

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट से वापसी करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:18 PM

-15 अगस्त से होनेवाले टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से खेलेंगे-सूर्यकुमार यादव भी मुंबई की ओर से एक मैच खेलेंगेसुनील कुमार, रांचीसेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट से वापसी करेंगे. टूर्नामेंट में ईशान किशन झारखंड की ओर से खेलते दिखेंगे. यह टूर्नामेंट 15 अगस्त से तमिलनाडु के चार स्थानों पर खेला जायेगा. इन चार स्थानों में तिरुनेलवेली, कोयम्बटूर, सेलम और नाथम शामिल हैं. यह जानकारी उनके करीबी मित्र ने दी. उनके मित्र ने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ईशान मंगलवार को चेन्नई रवाना होंगे.

टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच तिरुनेलवेली और नाथम में होंगे, जबकि फाइनल भी नाथम में ही खेला जायेगा. यह प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय प्रारूप के अनुसार खेली जायेगी. टूर्नामेंट में 10 राज्य गत चैंपियन मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के अलावा दो स्थानीय टीमें (टीएनसीए प्रेसिडेंट इलेवन और टीएनसीए इलेवन) भी भाग लेंगी. ईशान किशन के अलावा भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में मुंबई के लिए एक मैच खेलेंगे.

दलीप ट्रॉफी में भी मिल सकता है मौका

इस बीच एक अंग्रेजी अखबार की माने, तो ईशान किशन को अगले महीने पांच सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी में भी मौका मिल सकता है. अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ईशान को दलीप ट्रॉफी में मौका देने को तैयार है. दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत देश के सितारे क्रिकेटर हिस्सा लेंगे.

टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है

ग्रुप ए : मध्य प्रदेश, झारखंड और हैदराबादग्रुप बी : रेलवे, गुजरात और टीएनसीए अध्यक्ष एकादशग्रुप सी : मुंबई, हरियाणा और टीएनसीए इलेवनग्रुप डी : जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और बड़ौदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version