झारखंड के बूढ़ा पहाड़ की बदलेगी तस्वीर, सीएम हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना का करेंगे शुभारंभ

बूढ़ा पहाड़ लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा था. राज्य और केंद्रीय बलों के निरंतर प्रयास के बाद हाल ही में सितंबर 2022 में विशेष अभियान के बाद इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने में सफलता मिली है. इसके बाद से राज्य सरकार द्वारा प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2023 12:23 PM
an image

Buddha Pahad News: झारखंड गठन के बाद और उससे पूर्व से उपेक्षित गढ़वा स्थित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों के दिन अब बहुरेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसके लिए पहल की है. इस पहल के पहले चरण में मुख्यमंत्री खुद बूढ़ा पहाड़ में 5.279 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के समेकित विकास के लिए 100 करोड़ की लागत से बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना (BPDP) का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है.

नक्सलमुक्त बूढ़ा पहाड़ की बदल रही तस्वीर

आपको बता दें कि बूढ़ा पहाड़ लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा था. राज्य और केंद्रीय बलों के निरंतर प्रयास के बाद हाल ही में सितंबर 2022 में विशेष अभियान के बाद इस क्षेत्र को नक्सल मुक्त करने में सफलता मिली है. इसके बाद से राज्य सरकार द्वारा प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे ग्रामीण अब तक वंचित थे. इस क्रम में पिछले वर्ष नवंबर माह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बूढ़ा पहाड़ स्थित विभिन्न गांवों में किया गया. अब तक करीब 6000 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित किया गया.

Also Read: DSPMU के VC डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने अनुकंपा पर 6 को सौंपा नियुक्ति पत्र, नयी शिक्षा नीति पर कही ये बात

सीएम हेमंत सोरेन ग्रामीणों और सुरक्षा बलों से करेंगे संवाद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ स्थित टेहरी पंचायत के 150 से अधिक ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे. वे बूढ़ा पहाड़ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को मिनी ट्रैक्टर, पंपसेट, बीज, कृषि संबंधी किट, राशन किट, फुटबॉल किट, साइकिल सहित अन्य कल्याणकारी योजना का लाभ देंगे. साथ ही बूढ़ा पहाड़ पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से साथ बातचीत भी करेंगे.

Also Read: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में 387 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन, अभी इतनी सीटें हैं खाली

इन योजनाओं का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र स्थित विभिन्न गांवों में 90% अनुदान पर सरकारी / निजी तालाब जीर्णोद्वार, 90% अनुदान पर परकोलेशन टैंक निर्माण योजना, 80% अनुदान पर महिला समूहों को मिनी ट्रैक्टर वितरण योजना, 90% अनुदान पर पम्पसेट एवं पाइप वितरण योजना एवं 50% अनुदान पर वर्मी बैंड वितरण योजना से 29 लाभुक लाभान्वित होंगे. मनरेगा के तहत कूप निर्माण योजना दीदी बाड़ी, मेड़बंधी निर्माण, टीसीवी निर्माण, समतलीकरण निर्माण, तालाब निर्माण मिट्टी मोरम पथ निर्माण, पोटो हो खेल मैदान, डोभा निर्माण, गाय एवं बकरी शेड निर्माण समेत कुल 106 योजनाओं का शुभारंभ होगा.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में शर्माते थे ग्रामीण, अब बेझिझक बताते हैं ये नाम

सौर ऊर्जा से रोशन होगा दुर्गम बूढ़ा पहाड़

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से ही नहीं जोड़ेंगे, बल्कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र की आधारभूत संरचनाओं एवं मूलभूत योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे. इसके तहत मदगड़ी पुलिस पिकेट के पास RCC कलवर्ट निर्माण, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के बूढ़ा ग्राम में 25 केवी सौर विद्युतीकरण की योजना, बिजका पुलिस पिकेट के पास RCC कलवर्ट निर्माण, बूढ़ा पहाड़ में सोलर आधारित 2HP का HYDT के माध्यम से पेयजलापूर्ति योजना, बूढ़ा गांव (बेसिक कैम्प ) में सोलर आधारित जलापूर्ति योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र खपरी महुआ एवं हेसातु का मॉडल आंगनबाड़ी में परिवर्तन, बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सातु, बहेराटोली, तुमेरा, खपरी महुआ, तरेर पोलपोल ग्राम में सौर विद्युतीकरण की योजना के तहत 5 केवी का सौर विद्युत आपूर्ति की योजना का शुभारंभ, हेसातु स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेडेशन एवं महिला स्वयं सहायता समूह को दोना पत्तल यंत्र का वितरण करेंगे.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक ऐसा गांव, जहां नहीं रहता कोई आदमी, मौत के डर से 199 एकड़ में एक झोपड़ी तक नहीं

Exit mobile version