Budget 2021 For Jharkhand : एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को लेकर क्या बोले जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
Budget 2021 For Jharkhand, Jharkhand Budget 2021-22, Jharkhand News, रांची न्यूज : जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने देश के पहले डिजिटल बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट है. इसे सभी क्षेत्रों के गुणात्मक विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की लागत 20 करोड़ से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.
Budget 2021 For Jharkhand, Jharkhand Budget 2021 News, रांची न्यूज : जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने देश के पहले डिजिटल बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट है. इसे सभी क्षेत्रों के गुणात्मक विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की लागत 20 करोड़ से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.
Budget 2021 News Update: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जैसी स्थिति पहले कभी नहीं थी. वर्ष 2020 में कोरोना के कारण क्या-क्या सहना पड़ा. इससे हर कोई वाकिफ है. उन्होंने कहा कि इस बजट में न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर है, बल्कि गांवों तक सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कारगर प्रयास किये गये हैं.
Jharkhand Budget 2020-21: बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की लागत बढ़ाने के प्रावधान किये गये हैं. इस बजट में इसे 20 करोड़ से बढ़ाकर 38 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है. इसके साथ ही पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के लिए इसे बढ़ाकर 48 करोड़ रुपये करने का प्रावधान किया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra