Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, झारखंड के 21 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा लाभ

Budget 2025: झारखंड के 21 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की बढ़ी हुई लिमिट का लाभ मिलेगा. क्योंकि इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है.

By Sameer Oraon | February 1, 2025 12:42 PM

रांची : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. सबसे बड़ा ऐलान उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट पर किया है. जी हां किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया है. इससे झारखंड के 21 लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा. पीएम किसान निधि के अनुसार झारखंड के 21 लाख 50 हजार किसान केसीसी से रजिस्ट्रड हैं.

किसानों के लिए किये गये दो बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के शुरूआत में किसानों के लिए दो बड़े ऐलान किये. पहली घोषणा प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना को लेकर किया गया है. इस योजना को राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी. इस योजना के लिए उन जिलों को चुना जाएगा, जहां कृषि उत्‍पादन कम है. इस योजना से देश के 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

बजट 2025 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने की लंबी समय से मांग हो रही थी. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को कई तरह के फायदे मिलते हैं. किसान एक ही जगह से कई तरह की कृषि जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं. इसका आवेदन प्रक्रिया भी बहुत सरल है. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर ब्याज दरों में 2 फीसदी की छूट के साथ ही समय से पहले या समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी क्विक रीपेमेंट इंसेटिव भी दिया जाता है. इस योजना की शुरूआत 1998 में हुई थी.

Also Read: Budget 2025: निर्मला सीतारमण के बजट में झारखंड के लिए क्या?

Next Article

Exit mobile version