बूढ़ी पूर्णिमा जतरा में कलाकारों ने भक्ति गीतों पर झूमाया

विश्रामपुर बड़कीटांड़ में बूढ़ी पूर्णिमा जतरा का आयोजन किया गया. जतरा की शुरुआत जतरा स्थल पर गणेश पाहन, दुलार गंझू और बालजीत गंझू द्वारा पूजा और मुर्गे की बलि देकर की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 6:19 PM
an image

विश्रामपुर बड़कीटांड़ में जतरा का आयोजन, खूब हुई ईखों की बिक्री

प्रतिनिधि, खलारी

विश्रामपुर बड़कीटांड़ में बूढ़ी पूर्णिमा जतरा का आयोजन किया गया. जतरा की शुरुआत जतरा स्थल पर गणेश पाहन, दुलार गंझू और बालजीत गंझू द्वारा पूजा और मुर्गे की बलि देकर की गयी. इसके बाद दोपहर में जतरा मेला का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता व मुखिया दीपमाला कुमारी ने किया. बिगन सिंह भोगता ने कहा कि जतरा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. नागपुरी कलाकारों में महावीर नायक, कयूम अब्बास, चिंता देवी, अनिल मुंडा ने एक से बढ़कर एक नागपुरी गीत प्रस्तुत किया. वहीं, जतरा में खिलौने, पारंपरिक मिठाई, ईख सहित कई दुकानें लगी थी. साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कई झूले लगे हुए थे. ग्रामीणों ने देर शाम तक जमकर खरीदारी की. मौके पर जिप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया संतोष कुमार महली, पुतुल देवी, पुष्पा खलखो, रंथू उरांव, विश्वनाथ गंझू, रामलखन गंझू, रतिया गंझू, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, नरेश गंझू, अमृत भोगता, अनिल पासवान, सुनील कुमार सिंह, मुकद्दर लोहरा, प्रभाकर गंझू, दामोदर गंझू, जयराम गंझू, बाबूलाल गंझू, राजेंद्र उरांव, विनय उरांव, शिवनारायण लोहरा, सोनू गंझू, गुड्डू गंझू, किशुन गंझू, अनिकेत गंझू, बबलू अंसारी, रवि गंझू, देवनंदन लोहार, सुनील यादव, वीरू सिंह, बालदेव गंझू, पप्पू सिंह, बालेसर भोगता, रामलाल उरांव, जोगेसर मुंडा, चन्द्रदीप भोगता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version