सिरोमटोली सरना स्थल में बन रहे भवन का विरोध, हाइकोर्ट में गया मामला

राज्य सरकार द्वारा सिरोमटोली सरना स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य के तहत करोड़ों रुपये की लागत से एक बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 12:25 AM

रांची. सिरोमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल शहर और आसपास के सबसे महत्वपूर्ण सरना स्थलों में से एक है. सरहुल के अवसर पर रांची और आसपास से बड़ी संख्या में सरना समितियों की शोभायात्रा इस सरना स्थल पर आती है. राज्य सरकार द्वारा सिरोमटोली सरना स्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य के तहत करोड़ों रुपये की लागत से एक बहुमंजिली इमारत का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू हुए लगभग दो साल हो गये हैं. पर अब यह सौंदर्यीकरण कार्य खटाई में पड़ता दिख रहा है. सिरोमटोली निवासी अरविंद हंस ने इस निर्माण कार्य का विरोध करते हुए इसके खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया है. इसमें राज्य सरकार सहित अन्य को पार्टी बनाया गया है. हालांकि अभी भवन निर्माण कार्य जारी है. गौरतलब है कि सिरोमटोली सरना स्थल पर सौंदर्यीकरण के तहत सात अप्रैल 2022 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और तत्कालीन अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने शिलान्यास किया था. शिलान्यास के बाद भवन का निर्माण काफी तेजी से हुआ है. सिरोमटोली निवासी प्रकाश हंस ने बताया कि भवन को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन के लिए बनाया जा रहा है. इसमें लाइब्रेरी होगी, जिसका लाभ जनजातीय समाज के बच्चे उठा सकेंगे. इसके अलावा ढोल, मांदर, नगाड़ा व ट्राइबल वस्त्र रखने के लिए स्टोर रूम होगा. यहां पर मांदर, नगाड़ा बजाने व पारंपरिक आदिवासी गीत सिखाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा उपवास पानेवालों के लिए यहां कक्ष होंगे, जहां वे प्रार्थना कर सकेंगे. बैठक करने व सेमिनार के लिए भी कक्ष एवं हॉल बनाये जायेंगे. सरना स्थल की पवित्रता होगी भंग : हाइकोर्ट में याचिका दायर करने वाले अरविंद हंस ने कहा कि यह सौंदर्यीकरण योजना अव्यवहारिक है. सिरोमटोली सरना स्थल में सरहुल के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं और अपनी आस्था के अनुसार पूजा कर चले जाते हैं. भवन बनने से सरना स्थल छोटा हो जायेगा और जगह की कमी होगी. इसके अलावा यह एक पवित्र स्थान है, जहां लोग पूजा करने आते हैं. बहुमंजिली भवन बनने से यहां पर टॉयलेट भी बनेगा और इससे सरना स्थल की पवित्रता भंग होगी. इसलिए हमलोग नहीं चाहते कि सिरोमटोली सरना स्थल पर कोई छेड़छाड़ हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version