Ranchi news : भवन नियमितीकरण योजना प्रभावी होने से लाखों लोग होंगे लाभान्वित : चेंबर

नगर निगम के प्रशासक के साथ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने की बैठक. कहा : इस योजना के जल्द प्रभावी होने से राज्य में लाखों भवन टूटने से बचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:09 AM

रांची. रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह के साथ झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को निगम कार्यालय में हुई. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि लोग भवन नियमितीकरण योजना के जल्द प्रभावी होने की प्रतीक्षा में हैं. नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित इस योजना के जल्द प्रभावी होने से राज्य में लाखों भवन टूटने से बचेंगे. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से लगभग एक करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.

सदस्यों ने दिये सुझाव

प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि वैसे भवन जिनकी ऊंचाई 15 मीटर से 21 मीटर तक है, उन्हें भी उचित जुर्माना लेकर नियमितीकरण करने का प्रावधान किया जाये. प्लिंथ एरिया को 500 स्क्वायर मीटर से 600 स्क्वायर मीटर कर दिया जाये. वैसे भवन जिनकी ऊंचाई 15 मीटर से कम है, प्लिंथ एरिया 500 स्क्वायर मीटर से अधिक है और जो नगर निगम क्षेत्र के बाहर हैं, उनमें 500 स्क्वायर मीटर की बाध्यता को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए. साथ ही ऊंचाई 15 मीटर से 25 मीटर कर दी जाये. इस प्रावधान को नॉर्म्स में समाहित करने से यदि सुरक्षा कारणों से फायर फाइटिंग की स्वीकृति लेनी होगी, तब उसका पालन करने के लिए हम तैयार हैं. मौके पर आर्किटेक्ट अरुण कुमार, चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, आलोक सरावगी, रोहित पोद्दार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version