रातू के सरयूनगर में चली गोली, प्राथमिकी
घटना के बाद फरार आरोपी के घर से मिले 15 लाख रुपये
रातू. रातू थाना क्षेत्र के सरयूनगर काठीटांड़ निवासी विजय सिंह पर उनके दो पड़ोसियों ने मारपीट करने व गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले को लेकर पड़ोसियों ने थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी पड़ोसी सुभाष प्रजापति ने करायी है. जिसमें उन्होंने विजय सिंह पर पत्नी देवंती देवी और 16 वर्षीय पुत्र आयुष प्रजापति पर लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी अखिलेश वर्मा ने दर्ज करायी है. वर्मा ने विजय सिंह पर 25 मई की रात 11 बजे पुत्र अर्पण कुमार पर निशाना साधते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर घायल करने का आरोप लगाया है. कहा है कि गोली की आवाज सुनने के बाद मुहल्ले वालों के जमा होने पर विजय सिंह फरार हो गया. पड़ोसियों ने उक्त घटना की सूचना रातू पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद की है. पुलिस आरोपी विजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए उसके घर को सर्च किया. पुलिस ने उसके घर से 15 लाख रुपये बरामद की है. रातू थाना प्रभारी शशिभूषण चौधरी ने बताया की आरोपी के घर इतने रुपये कहां से आये, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल उक्त रुपयों को जब्त कर आयकर विभाग को भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है