22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी कपिलदेव की महिला स्टाफ की स्कूटी में गोलियां रखी, फिर दी पुलिस को सूचना

सिंह मोड़ से आगे रास्ते में चेकिंग करने पर पुलिस को स्कूटी से मिली छह गोलियां

वरीय संवाददाता, रांची़ डीएवी कपिलदेव स्कूल की महिला स्टाफ की स्कूटी में गोली प्लांट करने का मामला सामने आया है. उक्त स्टाफ स्कूल से ड्यूटी कर दूसरी महिला स्टाफ के साथ सिंह मोड़ की ओर जा रही थी. इसी क्रम में बिरसा चौक पर उसने महिला स्टाफ को उतार दिया. फिर सिंह मोड़ की ओर बढ़ी. रास्ते में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान ब्लू रंग की स्कूटी दिखाई पड़ी. पुलिस ने स्कूटी रोककर डिक्की व महिला स्टाफ के बैग की जांच की., लेकिन कुछ नहीं मिला. लेकिन स्कूटी के अगले हिस्से में एक पेपर में लपेट कर रखी छह गोलियां बरामद की गयी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता कि गोली उसकी गाड़ी में कैसे आयी. महिला ने पूर्व में स्कूल के पूर्व प्राचार्य एमके सिन्हा के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिस कारण वे जेल भी गये थे. अभी जमानत पर बाहर हैं. केस मैनेज करने को लेकर पीएलएफआइ के नाम से उनको फोन कर धमकी भी दी गयी थी कि केस उठा लो. इसके अलावा बिना नंबर के ऑटो से धक्का भी मरवाया गया था. कई लोगों ने भी केस मैनेज करने का दबाव बनाया था. लेकिन उन्होंने केस वापस नहीं लिया. उन्हें लगता है कि स्कूल के बाहर खड़ी उनकी स्कूटी में किसी ने गोलियां प्लांट करायी है. इसके बाद जगन्नाथपुर पुलिस महिला स्टाफ को लेकर डीएवी कपिलदेव स्कूल गयी. वहां सीसीटीवी की जांच में यह बात सामने आयी कि कोई व्यक्ति स्कूटी में कुछ रखता दिख रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि एक सूचना मिली थी कि ब्लू रंग की स्कूटी एक महिला चला कर सिंह मोड़ की ओर जा रही है. उसमें हथियार है. इसके बाद पुलिस टीम ने चेकिंग लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें