Jharkhand: रांची के बुंडू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए राम चरण महतो, आनंद राम महतो बने उपाध्यक्ष
बुंडू बार एसोसिएशन के चुनाव में राम चरण महतो अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि उपाध्यक्ष आनंद राम महतो बने. शिवशंकर महतो महासचिव निर्वाचित किए गए. अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर ये विजयी बने. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामसेवक सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
Jharkhand News: रांची के बुंडू बार एसोसिएशन का चुनाव अनुमंडलीय कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ. राम चरण महतो अध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि उपाध्यक्ष आनंद राम महतो बने. शिवशंकर महतो महासचिव निर्वाचित किए गए. अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर ये विजयी बने. संयुक्त सचिव संजय पांडेय एवं कोषाध्यक्ष अनूप कुमार जायसवाल निर्विरोध चुने गए. इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामसेवक सिंह द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.
इनकी देखरेख में संपन्न हुआ चुनाव
पांच कार्यकारिणी सदस्य अमूल कुमार दास, सनातन महतो, राजेंद्र महतो, सदानंद सिंह मुंडा, परमेश्वर महतो चुने गए. इसमें पर्यवेक्षक थे झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामसेवक सिंह. निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में 3 सदस्य दिलीप कुमार राय, मनोज कुमार चौधरी एवं विशेश्वर प्रसाद थे. इनकी देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामसेवक सिंह के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार साव एवं सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी.
Also Read: Jharkhand News: धनबाद में दिवाली की खुशियां गम में बदलीं, ऑटो पलटने से 2 की मौत, 16 घायल
कस्तूरबा की छात्राएं बनीं रांची जिला चैंपियन
इधर, रांची जिला खो-खो संघ द्वारा 11वीं रांची जिला स्तरीय सीनियर एवं जूनियर बालक बालिका खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 22 और 23 अक्टूबर को लीची बागान प्रांगण सेक्टर दो धुर्वा में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में कस्तूरबा विद्यालय बुंडू की छात्राएं बालिका वर्ग के सीनियर ग्रुप में पूरे जिले में प्रथम स्थान पर रहीं तथा जूनियर बालिका ग्रुप में छात्राएं तृतीय स्थान पर रहीं. सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता टीम 16वीं झारखंड राज्य स्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता में रांची जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. सीनियर ग्रुप टीम में कस्तूरबा बुंडू की काजल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, निशा, संतोषी, करिश्मा, बॉबी, राहिल तथा भानु कुमारी ने जीत का परचम फहराया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी, शारीरिक शिक्षिका सुनीता महतो ने विजेता टीम को बधाई दी है.
रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची