Jharkhand News : रांची के बुंडू अनुमंडल का आज गुरुवार को 19 वां स्थापना दिवस मनाया गया. सादे समारोह में अनुमंडल कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर अनुमंडल सभागार में पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार साव ने वृक्षारोपण किया. इस समारोह में उन्होंने कहा कि अनुमंडल के विकास और न्याय की सुलभ व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर से बुंडू में सिविल कोर्ट और जेल का निर्माण यथाशीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा. सरकार की ओर से सिविल कोर्ट और जेल बनाने के लिए जमीन शीघ्र चिन्हित की जाएगी. बुंडू अनुमंडल उतार-चढ़ाव के बीच विकास की ओर अग्रसर है.
रांची के बुंडू अनुमंडल का 19 वां स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया. इस मौके पर बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब दक्षिणी छोटानागपुर का यह बुंडू अनुमंडल क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों के सहयोग से लगातार छापामारी अभियान के दबाव में बड़े-बड़े नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. अब पहले से तस्वीर काफी बदल गयी है. अनुमंडल क्षेत्र में जन सहयोग से शांति और अमन चैन का प्रयास किया जा रहा है.
बुंडू अनुमंडल के 19वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अंजलि मेहता, बार एसोसिएशन के महासचिव शिव शंकर महतो, उपाध्यक्ष रामचरण महतो, रितेश जयसवाल, संजय मुखर्जी, गौरीनाथ सिन्हा, मुरली सुंदर पांडे, संजय पांडे, संजीव कुमार विमल, अनूप कुमार जयसवाल, विशेश्वर महतो, सूरज लाल मुंडा, दिनेश कोइरी, वासुदेव प्रमाणिक, कल्पना राव, मौन व्रत मुखर्जी, मनोज कुमार चौधरी ,विष्णु मुंडा, सतनारायण मुंडा, दुर्योधन महतो आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू