9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : नये मंत्रियों के इंतजार में हैं स्मार्ट सिटी में बने शानदार बंगले

बंगले के अंदर अंतिम चरण में है फिनिशिंग का काम

रांची़ राज्य के मंत्रियों के लिए स्मार्ट सिटी धुर्वा में 11 बंगले तैयार हो गये हैं. अभी इन बंगलों के अंदर फिनिशिंग का काम चल रहा है, जो अंतिम चरण पर है. सारे आवासों का रंग-रोगन सहित सारा काम हो गया है. बंगले आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. हर डुप्लेक्स का बिल्टअप एरिया करीब 7500 वर्ग फीट का है. बंगले में 2500 वर्ग फीट का मीटिंग रूम है. एक चहारदीवारी के अंदर कतार से मंत्रियों के बंगले हैं. सभी एक रंग में सुशोभित हो रहे हैं. सारे का आकार और स्वरूप भी एक है. इसका प्रवेश द्वार भी शानदार बनाया गया है. इस परिसर के चारों ओर शानदार फोर लेन की सड़क चमकती नजर आ रही है. हर ओर से इसकी कनेक्टिविटी है. प्रोजेक्ट भवन सचिवालय से मात्र दो से तीन मिनट में मंत्रियों का काफिला बंगले तक पहुंच सकेगा. इस तरह की कई खासियत को देखते हुए इसका निर्माण कराया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं बंगले : ये बंगले आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं. इसका निर्माण नगर विकास विभाग के जुडको के माध्यम से हुआ है. आधुनिक डिजाइन पर तैयार ये डुप्लीकेस आलीशान दिख रहे हैं. इसके निर्माण में वास्तु शास्त्र का पूरा ध्यान रखा गया है. पूरे डुप्लेक्स में सेंट्रलाइज एसी की व्यवस्था है. वहीं दरवाजे-खिड़की भी आधुनिक तरीके के लगाये गये हैं. ग्राउंड फ्लोर पर दो बेड रूम और पहले तल्ले पर तीन बेड रूम सहित कुल पांच बेड रूम का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा डाइनिंग हॉल, ड्राइंग रूम, मॉड्यूलर स्मार्ट किचन बनाये गये हैं. सारे आवासों का फ्रंटेज पूरब में ही है. परिसर में क्लब हाउस, स्वीमिंग पुल, जिम, चिल्ड्रेन प्ले जोन, लाउंज, वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट के साथ ही क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें