नहीं रहे झॉलीवुड के स्टार कलाकार बंटी सिंह, नागपुरी जगत को दिलायी थी अलग पहचान
नागपुर जगत के स्टार कलाकार बंटी सिंह का निधन हो गया है, वो बीते कई दिनों से सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे. हरमू के मुक्तिधाम में दोपहर 2 बजे आज उनका अंतिम संस्कार होगा.
रांची : झॉलीवुड के स्टार कलाकार और गायक बंटी सिंह का आज निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उन्हें रांची के गुरूनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पिछले 4 दिनों से वेंटिलेटर पर थे, लेकिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
हरमू के मुक्तिधाम में दोपहर 2 बजे आज उनका अंतिम संस्कार होगा. बंटी सिंह के निधन के बाद नागपुरी जगत के कलाकारों के बीच शोक की लहर है. हालांकि उनकी मौत की खबर कुछ लोगों ने मंगलवार की शाम से ही सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे थे लेकिन कुछ कलाकारों ने तब इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि वो अभी ठीक है. लेकिन आज सुबह इस बात की पुष्टि कर दी गयी कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बता दें कि बंटी सिंह नागपुरी जगत के जानेमाने कलाकार थे और वो एक से बढ़कर एक हिट गाने दिये थे. उन्होंने अब तक 4 हजार से ज्यादा एल्बम में काम किया. यूट्यूब में उनकी फैन फॉलोअर बेहद जबरदस्त है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बेदर्दी गुईया जैसी सुपर हिट एल्बम से की थी. एक साल पहले ही तुम व्हाट्सएप की रानी और मैं फेसबुक का राजा गाना गाया था जिसे काफी पंसद किया गया था.
झारखंड कलाकार एसोसिएशन ने उनके शोक में 2 और 3 फरवरी को किसी भी प्रकार का शूट और एडिटिंग नहीं करने का आग्रह किया है. बता दें कि बंटी ने इस इंडस्ट्री से 20 साल से ज्यादा का समय दिया
Posted By : Sameer Oraon