रांची के मांडर में युवती की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास, पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पूर्वाह्न 11 बजे जब पुलिस पहुंची थी तब शव से धुआं उठ ही रहा था. पुलिस ने शव पर पानी डालकर आग बुझायी. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती काले रंग का जैकेट पहने हुए थी जो पूरी तरह जल चुका था.
रांची : रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र स्थित हातमा जंगल के पास शनिवार को एक युवती का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. काले रंग की जींस व जैकेट और ब्लू रंग का जूता पहने युवती के शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार, शव के चेहरे पर चोट के निशान हैं. साथ ही उसका चेहरा व शरीर का अगला हिस्सा जला हुआ है. पुलिस को आशंका है कि मारपीट कर युवती की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गयी. घटना को शनिवार की सुबह करीब नौ बजे अंजाम दिये जाने की आशंका है. जंगल में युवती का शव जलते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी थी.
सूचना पर पूर्वाह्न 11 बजे जब पुलिस पहुंची थी तब शव से धुआं उठ ही रहा था. पुलिस ने शव पर पानी डालकर आग बुझायी. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती काले रंग का जैकेट पहने हुए थी जो पूरी तरह जल चुका था. उसके बाएं हाथ में मौली धागा बंधा था. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्का मोड़ स्थित रंगोली स्वीट का केक का डिब्बा, केक का कुछ हिस्सा, डिस्पोजल ग्लास, माचिस व पेट्रोल निकालने में प्रयोग की गयी प्लास्टिक की पतली पाइप बरामद किया है.
Also Read: राहुल गांधी के कारकेड में रांची की कार्डियक एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम रहेगी शामिल
संभावना है कि घटनास्थल पर बर्थडे पार्टी मनाने के बाद युवती की हत्या की गयी है और किसी वाहन से पेट्रोल निकालकर सबूत मिटाने के लिए उसमें पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी भोला प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. साथ ही मामले का खुलासा के लिए टेक्निकल सेल की भी मदद ली जा रही है.