Palamu Road Accident News : कोहरे के चलते यात्रियों से भरी बस व ट्रक में टक्कर, दो की मौत, पांच गंभीर
सतबरवा थाना क्षेत्र में बकोरिया के कसियाडीह मोड़ के समीप एनएच-75 पर यात्री बस जेपीएस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
सतबरवा (पलामू). सतबरवा थाना क्षेत्र में बकोरिया के कसियाडीह मोड़ के समीप एनएच-75 पर यात्री बस जेपीएस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे घने कोहरे की वजह से हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. निजी अस्पताल में प्राथमिकी इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रांची रेफर कर दिया गया है.
घायलों में मृतक की पत्नी भी शामिल
मृतकों की पहचान यूपी के एटा जिला के कलुवा थाना क्षेत्र के टोलो गांव निवासी ट्रक चालक पुष्पेंद्र कुमार(35, पिता-विनोद कुमार) और सतबरवा थाना क्षेत्र के मुक्ता ताबर निवासी रियासत मियां (52) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. घायलों में ट्रक का खलासी अंकित कुमार, मनातू थाना क्षेत्र के टेटर गांव के फिरोज अंसारी (पिता-गुलाब नबी अंसारी), गढ़वा जिला के मेराल थाना क्षेत्र के छपरवार गांव निवासी शशि पांडेय और मृतक रियासत मियां की पत्नी रोजनी बीबी शामिल हैं.
मेदिनीनगर से रांची जा रही थी बस
प्रत्यक्षदर्शी अकबर अंसारी के अनुसार, यात्री बस जेपीएस मेदिनीनगर से रांची जा रही थी. जबकि, ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था. घने कोहरा होने की वजह से ही दोनों वाहनों के चालकों को सामने की गाड़ी दिखायी नहीं दी और बड़ा हादसा हो गया. काफी देर तक दोनों वाहनों के चालक गाड़ी की सीट पर ही फंसे रहे. आसपास के लोगों के जुटने और स्थानीय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर बस में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. ट्रक चालक और एक बस यात्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि, दर्जन भर से ज्यादा बस यात्री घायल हो गये थे. पुलिस बल के जवानों और ग्रामीणों के मदद से घायलों को तुंबागड़ा स्थित नवजीवन अस्पताल भेजा गया. बताया जाता है कि दुर्घटना में मृत रियासत मियां अपनी पत्नी रोजनी बीबी का इलाज कराने रांची जा रहे थे. हादसे में रोजनी बीबी का दायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे की सूचना पाकर सतबरवा थाना के एसआइ विश्वनाथ कुमार राणा, रामकुमार उपाध्याय, एएसआइ राजीव रंजन और पूर्व पंसस धीरज कुमार सहित अन्य ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंच गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है