खूंटी-तमाड़. खूंटी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस (जेएच-01बीवी-5656) मंगलवार को अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदरी के पास असंतुलित होकर एक पुलिया से नीचे गिर गयी. इस हादसे में बस में सवार करीब 33 यात्री घायल हो गये. घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायलों में नौ महिलाएं भी शामिल हैं. जिन घायलों की पहचान हुई, उनमें मनिका देवी, ललिता देवी, दीपक तोपनो, उर्मिला देवी, धनंजय ओझा, पूजा देवी, आलम, तैयबा परवीण, रजनी हस्सा, अराध्या कुमारी, सुजीत मुंडा, गीता देवी, मागा नाग, बुधनी देवी, पंचा महली, मीरा देवी शामिल हैं. प्रशासन की ओर से एंबुलेंस से कुछ घायलों को अड़की स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, घटना के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया.
कैसे घटी घटना:
बस में सवार घायलों ने बताया कि बस खूंटी से जमशेदपुर जाने के क्रम में जैसे ही सिंदरी के समीप पहुंची, उसी वक्त एक बच्ची सड़क पर दौड़ गयी. बच्ची को बचाने के क्रम में बस के चालक के नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया और बस बेकाबू होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी और पलट गयी. घटना के बाद वहां कोहराम मच गया. आसपास अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही वहां आसपास के ग्रामीण पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. बताया जाता है कि बस में लगभग 48 पैसेंजर सवार थे. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस भी पहुंची. इसके अलावा तीन एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद एक-एक कर घायलों को बस से निकाला गया और एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया. मामूली रूप से घायल मरीजों का अड़की में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल खूंट भेजा गया. गंभीर रूप से घायल मीरा देवी को रिम्स रेफर किया गया है.अलर्ट मोड पर था सदर अस्पताल:
खूंटी सदर अस्पताल में जैसे ही घायलों को लाया गया, वहां अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल प्रबंधन अलर्ट मोड पर था. यात्रियों को वहां लाने के साथ ही इलाज शुरू किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है