18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही बस झारखंड में पलटी, तीन दर्जन घायल, रिम्स अलर्ट मोड में

झारखंड में सोमवार (25 मई, 2020) को को एक भीषण सड़क हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सभी को राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया है. रिम्स में डॉक्टरों की टीम अलर्ट मोड में है. प्रवासी श्रमिकों से भरी यह बस (जीजे11टी-1817) महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही थी.

रांची/दुलमी : प्रवासी मजदूरों को मुंबई से कोलकाता ले जा रही एक बस (जीजे11टी-1817) रजरप्पा थाना क्षेत्र के केझिया घाटी में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार लगभग 38 मजदूर घायल हो गये. इनमें से कई मजदूर गंभीर बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही सिकिदिरी व रजरप्पा पुलिस घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया.

बताया जाता है 50 मजदूर तीन लाख रुपये में एक बस बुक करके मुंबई से कोलकाता जा रहे थे. इस बीच रास्ते में कहीं पर प्रशासन द्वारा बस को रोककर 27 मजदूरों को बस के छत पर बैठा दिया गया. इस तरह बस में कुल 77 मजदूर सवार थे. बस रांची होते हुए कोलकाता जा रही थी. जैसे ही बस केझिया घाटी पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में 38 मजदूरों को सिर, पैर व शरीर में चोटें आयी हैं.

Undefined
महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही बस झारखंड में पलटी, तीन दर्जन घायल, रिम्स अलर्ट मोड में 3

घायल मजदूर अजीम, बिट्टू, आबेदीन एवं सनी, मुस्तकीम, नईम सहित कई ने बताया कि इस घाटी में तीखी मोड़ थी. चालक यह भांप नहीं पाया. जिस कारण यह घटना घटी. मजदूरों ने बताया कि ये लोग मुंबई में मजदूरी का काम करते थे और लॉकडाउन के कारण वहां फंस गये थे. प्रति मजदूर छह-छह रुपया मिला कर बस बुक किये और कोलकाता के लिए निकले.

घायलों में कई की हालत गंभीर बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही सिकिदिरी व रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए रिम्स भिजवाया. बताया जाता है 50 मजदूर तीन लाख रुपये में एक बस बुक करके मुंबई से कोलकाता जा रहे थे.

Undefined
महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही बस झारखंड में पलटी, तीन दर्जन घायल, रिम्स अलर्ट मोड में 4

रास्ते में कहीं पर प्रशासन ने बस को रोका और उस पर और 27 मजदूरों को छत पर बैठा दिया. इस तरह बस में कुल 77 मजदूर सवार थे. बस रांची होते हुए कोलकाता जा रही थी. जैसे ही बस केझिया घाटी पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया. बस अनियंत्रित होकर पलट गयी.

दुर्घटना में घायल हुए 38 मजदूरों को सिर, पैर व शरीर में चोटें आयी हैं. घायल मजदूरों ने बताया कि घाटी में कई तीखा मोड़ था. चालक यह भांप नहीं पाया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई.

मजदूरों ने बताया कि ये लोग मुंबई में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन में फंस गये थे और कमाई बंद हो जाने की वजह से अपने घर जा रहे थे. प्रति मजदूर छह-छह रुपये देकर बस बुक करके कोलकाता के लिए निकले थे.

केझिया घाटी में जैसे ही बस पलटी, मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी. घायल मजदूर बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. इस बीच, कई मजदूर बस में फंस गये. चीत्कार से पूरी घाटी गूंजने लगी. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया.

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ विधायक ममता देवी, दुलमी बीडीओ विजयनाथ मिश्रा, सीओ किरण सोरेंगे सहित कई अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को फोन पर घटना की सूचना दी और रिम्स में इनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया. मजदूरों को पानी का बोतल व बिस्किट दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें