केराली स्कूल की बस का चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ाया
कांके रोड में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
वरीय संवाददाता, रांची़ ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार काे कांके रोड में स्कूल बस के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया. इस दौरान केराली स्कूल की बस (जेएच 01एएम-4146) के चालक चापा महली को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया. वह बच्चों को लेकर स्कूल से निकला था और कुछ स्टॉपेज पर बच्चों को छोड़ भी चुका था. इस दौरान 12 स्कूलों की बस के चालक की जांच की गयी. ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर इलाका बदल कर बसों की जांच कर रही है, ताकि कोई बड़ी घटना न हो. अभियान ट्रैफिक डीएसपी शिव प्रकाश कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. इसके बाद ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चला और 13 ई-रिक्शा को पकड़ा गया. इसके बाद रेडियम चौक से जेल चौक तक और लालपुर चौक से डंगरा टोली चौक तक नो पार्किंग में लगे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहनों पर नोटिस चिपकाया गया, जबकि दो चार पहिया वाहनों को क्रेन से टोइंग कर लालपुर ट्रैफिक थाना लाया गया. बस मालिक को कार्रवाई करने के लिए कहा है बस चालक व सह चालक को समय-समय पर कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी जाती है. जानकारी मिली है कि चालक शराब पीकर बस चला रहा था. स्कूल प्रबंधन ने बस किराया पर लिया है. बस मालिक को तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है. आगे इस तरह की घटना होने पर अनुबंध रद्द करने की बात कही गयी है. राजेश पिल्लई, प्राचार्य, केराली स्कूल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है