Ranchi News : बस मालिक चला रहे अनफिट बसें

यात्रियों की जान से कर रहे खिलवाड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:34 AM
an image

राजेश कुमार, रांची

बस मालिक यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. यही नहीं, वे सरकार को भी राजस्व का चूना लगा रहे हैं. मामला यह है कि रांची से विभिन्न जगहों के लिए खुलने वाली कई बसें अनफिट हैं. उनका फिटनेस लंबे समय से फेल है, फिर भी वे आसानी से सड़कों पर वाहन चला रहे हैं. फिटनेस के साथ-साथ कई गाड़ियों का टैक्स, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन भी फेल है. खादगढ़ा से खुलने वाली यह बसें पटना, सीवान, छपरा, नवादा, आरा, गया, खगड़िया सहित विभिन्न जगहों पर जाती हैं.

यह है हाल :

इन फेल गाड़ियों का आलम यह है कि इन बसों के मालिक गाड़ियों में लाइट चमका कर और एजेंट को कमीशन देकर यात्रियों की सीट की बुकिंग करते हैं. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा से उन्हें कोई मतलब नहीं है. यही नहीं सरकार को बिना टैक्स दिये भी वे बसें सड़कों पर चला रहे हैं. कुछ बसें तो ऐसी भी मिली, जिनका फिटनेस, टैक्स और इंश्याेरेंस फेल है. लेकिन उनके पॉल्यूशन की वैधता है. गाड़ियों के कई कागजात फेल होने के बाद भी बेधड़क सड़कों पर वाहन आसानी से इसलिए चलाते हैं, क्योंकि इन वाहनों की समय-समय पर जांच नहीं होती है. कौन-कौन बसें हैं अनफिटवाहन संख्या-फेलJH11J-8603-फिटनेस, इंश्योंरस और पॉल्यूशन

BR19P-0853-फिटनेसBR19P-1638-फिटनेस और पॉल्यूशन

BR24PA-4502-पॉल्यूशनBR26PA-4979-टैक्स

BR02AA-7024-फिटनेस और टैक्सJH01BA-9465-पॉल्यूशन

JH09X-8325-फिटनेस, टैक्स और इंश्योरेंसBR19P-1637-फिटनेस और इंश्योरेंसBR45P-9275-टैक्सBR09PA-7591-पॉल्यूशन

नोट : यह डाटा एम परिवहन ऐप से ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version