रोक के बाद भी बिहार से झारखंड आ रही हैं बसें
अनलॉक 1.0 में झारखंड में बसों के परिचालन पर पूरी तरह रोक है. वहीं बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों की बसों को भी झारखंड आने पर परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रोक लगा रखी है
रांची : अनलॉक 1.0 में झारखंड में बसों के परिचालन पर पूरी तरह रोक है. वहीं बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों की बसों को भी झारखंड आने पर परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने रोक लगा रखी है. इस संबंध में उन्होंने बिहार और दूसरे राज्यों के परिवहन सचिवों को पत्र लिख जानकारी भी दी थी. इसके बावजूद बिहार और दूसरे राज्यों से दर्जनों बसें पैसेंजर लेकर झारखंड के कई जिलों में आ रही हैं. साथ ही उक्त बसें यहां से पैसेंजर लेकर जा भी रही हैं. इन बसों में सोशल डिस्टैंसिंग का भी सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा है.
प्रवासी मजदूरों के बहाने यात्रियों को लाने व ले जाने की कवायद की जा रही है. बसों में तय मानक से ज्यादा यात्रियों को बैठाया जाता है. इस संबंध में बस संचालक शक्ति सिंह ने परिवहन सचिव को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि जय मांग गौरी नाम से बस बिहार के औरंगाबाद से झारखंड के चौपारण, बरही, गोविंदपुर होते हुए आसनसोल तक जा रही है.
बरही में इस बस का समय सुबह 10 और 11 बजे है. वहीं सीवान से रांची के लिए कृष्णा रथ बस आ रही है. और भी दूसरी बसें हैं, जिनका परिचालन हो रहा है. बता दें कि हजारीबाग में 14 बसों को पकड़ा गया. इसमें 450 से अधिक सवारी बैठाये गये थे, जबकि नियम के तहत 350 सवारी बैठाना चाहिये. सभी बसों को 90 हजार से एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाया गया था. इससे पूर्व रांची के खादगढ़ा में चार और ओरमांझी में दो बसों को पकड़ा गया था.
Posted by : pritish sahay