रांची. दून पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित दो दिवसीय आठवीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे प्रतियोगिता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के अंग्रेजी विभाग के सेमेस्टर थ्री के छात्र राम स्वरूप हेंब्रम ने कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए थे. मंगलवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने राम स्वरूप को बधाई देते हुए कहा कि कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करना इस बात को दर्शाता है कि प्रतियोगी ने इसकी तैयारी पूर्व से निरंतर अभ्यास के साथ की, जिसका परिणाम उसे कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इस सफलता पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष बाला और अन्य विभागीय शिक्षकों ने राम स्वरूप को बधाई दी.
डीएसपीएमयू के राम स्वरूप ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता कांस्य
दो दिवसीय आठवीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे प्रतियोगिता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के अंग्रेजी विभाग के सेमेस्टर थ्री के छात्र राम स्वरूप हेंब्रम ने कांस्य पदक जीता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement