डीएसपीएमयू के राम स्वरूप ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता कांस्य

दो दिवसीय आठवीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे प्रतियोगिता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के अंग्रेजी विभाग के सेमेस्टर थ्री के छात्र राम स्वरूप हेंब्रम ने कांस्य पदक जीता.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:41 PM

रांची. दून पब्लिक स्कूल धनबाद में आयोजित दो दिवसीय आठवीं ऑल इंडिया बुशिकान कप कराटे प्रतियोगिता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के अंग्रेजी विभाग के सेमेस्टर थ्री के छात्र राम स्वरूप हेंब्रम ने कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए थे. मंगलवार को कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने राम स्वरूप को बधाई देते हुए कहा कि कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करना इस बात को दर्शाता है कि प्रतियोगी ने इसकी तैयारी पूर्व से निरंतर अभ्यास के साथ की, जिसका परिणाम उसे कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इस सफलता पर अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पीयूष बाला और अन्य विभागीय शिक्षकों ने राम स्वरूप को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version