RANCHI NEWS : गुरु पुष्य नक्षत्र के योग में लगभग 68 करोड़ रुपये का कारोबार

गुरु पुष्य नक्षत्र के योग में लोगों ने जमकर खरीदारी की. लोगों ने सोना, चांदी और हीरे के आभूषण के अलावा कार, बाइक, एलइडी टीवी, स्मार्ट टीवी, मोबाइल की खरीदारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 12:56 AM

रांची. धनतेरस के पहले गुरु पुष्य नक्षत्र के योग में लोगों ने जमकर खरीदारी की. गुरुवार की देर शाम तक बाजार में भीड़ दिखी. लोगों ने सोना, चांदी और हीरे के आभूषण के अलावा कार, बाइक, एलइडी टीवी, स्मार्ट टीवी, मोबाइल की खरीदारी की. ग्राहक आसानी से खरीदारी कर सकें, इसके लिए अलग से काउंटर खोले गये थे. बाजार जानकारों का कहना है कि गुरु पुष्य नक्षत्र पर रांची में एक दिन में लगभग 68 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. अकेले ज्वेलरी बाजार में लगभग 35 करोड़ रुपये और ऑटोमोबाइल बाजार में लगभग 26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. इसके अलावा, अन्य सेक्टर में भी तेजी दिखी. खास बात यह है कि हर सेक्टर में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऑफर दिये गये हैं. यह ऑफर धनतेरस और दीपावली तक रहेगा.

भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग करायी गयी

पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए खासकर शाम में भीड़ बढ़ गयी थी. कई लोगों ने भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग भी करायी थी. इधर, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्थानीय सहित ब्रांडेड कंपनियों ने आकर्षक ऑफर भी दिये थे. गोल्ड रेट में छूट के साथ मेकिंग चार्ज में छूट दी गयी. साथ ही एक्सचेंज पर 100 प्रतिशत वैल्यू दिया गया. यही नहीं, कई लोगों ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन का लाभ भी उठाया है. गोल्ड के दाम बढ़ने के कारण लोगों ने लाइटवेट कलेक्शन पर जोर दिया.

लगभग 520 दोपहिया और 260 चारपहिया की डिलिवरी हुई

रांची में सामान्य दिनों में हर माह औसतन लगभग 5,500 दोपहिया वाहनों की डिलिवरी होती है. लेकिन सिर्फ गुरुवार को रांची में लगभग 520 दोपहिया वाहनों की डिलिवरी हुई है. इसकी औसतन कीमत 98,000 रुपये के हिसाब से 5.09 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वाहन डीलरों का कहना था कि दोपहिया में 100 सीसी के ग्राहक 125 सीसी की बाइक में शिफ्ट होते दिखे. वहीं, युवाओं में 150 सीसी और इससे अधिक सीसी के वाहनों का क्रेज दिखा. इसी तरह रांची में प्रति माह चारपहिया वाहनों की औसतन बिक्री लगभग 1,450 यूनिट है. गुरुवार को लगभग 260 चारपहिया वाहनों की डिलिवरी हुई है. औसतन कीमत आठ लाख रुपये के हिसाब से यह कारोबार लगभग 20.8 करोड़ रुपये का रहा. ऑटोमोबाइल में दोपहिया और चारपहिया कंपनियों ने ग्राहकों को अलग-अलग ऑफर दिये. हर खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार के साथ-साथ कॉरपोरेट डिस्काउंट दिये गये.

26.9 लाख की बाइक और 2.25 करोड़ की कार बिकी

रांची में महंगी बाइक और कार के शौकीन शुभ मुहूर्त में पीछे नहीं रहे. सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू की एस1000 आर बाइक बिकी, जिसकी कीमत 26.90 लाख रुपये है. वहीं कार में सबसे महंगी बीएमडब्ल्यू सेवेन सीरीज की 2.25 करोड़ रुपये की कार की भी खरीदारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version