crime news : कारोबारी ने छह करोड़ रुपये ठगने, तो वकील ने अपहरण का लगाया आरोप

दोनों पक्षों ने पंडरा ओपी में दर्ज कराया मामला

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 12:25 AM
an image

वरीय संवाददाता, रांची. रांची के एक कारोबारी और वकील ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने इडी को मैनेज करने के नाम पर अधिवक्ता सुजीत सिंह पर छह करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है. इधर, अधिवक्ता का कहना है कि पैसे नहीं लौटाने पर जमीन कारोबारी ने उनका अपहरण कर लिया. किसी तरह वे उनकी चंगुल से छूटे और पंडरा ओपी पहुंचकर मामला दर्ज कराया. उन्होंने दर्ज कराये गये केस में जमीन कारोबारी संजीव पांडेय, सीओ प्रभात भूषण, दिवाकर द्विवेदी सहित तीन सीओ का नामजद आरोपी बनाया है. इधर, पंडरा ओपी में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि सुजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि जमीन घोटाला में इडी के आरोपी कमलेश कुमार से जुड़े हटिया निवासी जमीन कारोबारी संजीव पांडेय व अन्य लोग उनके रातू रोड ऑफिस में आये और उन्हें जबरन कार में बैठा लिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कई एटीएम में ले गये और उनके खातों से पैसा निकलवाया. साथ ही बैंक एकाउंट से भी रुपये ट्रांसफर कराये. उन लोगों ने कुल 12 लाख रुपये ले लिये. वे लोग रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इधर, संजीव पांडेय ने अधिवक्ता सुजीत सिंह पर आरोप लगाया है कि अधिवक्ता का इडी ऑफिस में आना-जाना था. उसने हमलोगों को झांसे में लिया और कहा कि इडी में हमारी पकड़ है. कई लोगों को मैंने इडी से बचाया है. उसकी बातों में हमलोग उसके झांसे में आ गये. उसने मुझे, कांके के पूर्व सीओ प्रभात भूषण, दिवाकर तथा एक अन्य सीओ जिनका नाम इडी के रडार पर है, को बचाने के एवज में छह करोड़ रुपये लिया. रुपये लेने के बाद भी अधिवक्ता ने हमारा काम नहीं किया और अब रुपये भी लौटा नहीं रहे हैं. रुपये लेने के लिए हमलोग अधिवक्ता को अपने साथ ले गये थे. इस बाबत उन्होंने पंडरा ओपी में अधिवक्ता सुजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version