कर्ज के दबाव में आकर व्यवसायी ने की आत्महत्या

अपर बाजार गोशाला चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले व्यवसायी दीपक पांडेय ने आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 12:02 AM

रांची. अपर बाजार गोशाला चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान चलाने वाले व्यवसायी दीपक पांडेय ने आत्महत्या कर ली. मृतक सदर थाना क्षेत्र के कोकर हैदर अली रोड के रहने वाले थे. वह हाल के दिनों में कर्ज के दबाव की वजह से मानसिक रूप से परेशान थे. उनके दोस्तों के अनुसार दीपक पांडेय ने बैंक से ऋण सहित क्रेडिट कार्ड भी लिया था. इस ऋण को वह चुका नहीं पा रहे थे. इस कारण वह तनाव में रहते थे. शुक्रवार को वह अपनी दुकान में ही थे. इसी दौरान उन्होंने अचानक दुकान में जहर खा लिया और छटपटाने लगे. जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब उन्हें इलाज के लिए सबसे पहले सदर अस्पताल लाया गया. यहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. लेकिन रिम्स में चिकित्सकों ने आरंभिक जांच के बाद दीपक पांडेय को मृत घोषित कर दिया. इधर, दीपक के दोस्तों ने बताया कि दीपक पांडेय का कारोबार ठीक नहीं चल रहा था. इस वजह से वह ऋण चुका नहीं पा रहे थे. बैंक वाले उनके घर जाकर ऋण लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version