रांची. बहु बाजार निवासी व्यवसायी सुनील मुरारका से बैंक में पैसे जमा कराने के नाम पर 3.50 लाख रुपये लेकर कर्मी श्याम उरांव भाग निकला. घटना को लेकर सोमवार को व्यवसायी ने श्याम उरांव के खिलाफ कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनका व्यवसाय न्यू गुप्ता मार्केट अपर बाजार में है. दुकान का कर्मी श्याम उरांव दिन के करीब 11 बजे उक्त पैसा जमा कराने शहीद चौक के समीप स्थित एचडीएफसी बैंक में गया था. उसके साथ एक अन्य कर्मी राम सिंह भी था. लेकिन राम सिंह बैंक में पैसा जमा कराने के लिए श्याम उरांव को छोड़कर वापस आ गया था. जब काफी देर तक श्याम उरांव दुकान नहीं पहुंचा, तब शिकायतकर्ता खुद उसकी तलाश करने बैंक पहुंचे. बैंक की सीसीटीवी की जांच करने पर शिकायतकर्ता ने पाया कि आरोपी बैंक में पैसा जमा कराने के लिए बैग लेकर घुसा था. लेकिन 10 मिनट बाद वह बैग लेकर वापस बाहर आया और फरार हो गया. इसके बाद शिकायतकर्ता को विश्वास हुआ कि बैंक में जमा कराने के लिए दिये गये पैसे को लेकर श्याम उरांव भाग निकला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है