रांची. छठ महापर्व का बाजार बुधवार को पूरी तरह से गुलजार रहा. शहर के अलग-अलग बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय बाजार जिला स्कूल, डोरंडा बाजार, हरमू बाजार, बकरी बाजार, बूटी मोड़, कोकर सहित बड़े मॉल में भी छठ पूजा सामग्री की बिक्री हुई. कोई ईंख, पत्ता वाला अदरक, नारियल, हल्दी और गाजर की खरीदारी कर रहा था, तो कोई सूप और दउरा की खरीदारी करते दिखा.
आंध्र प्रदेश और बंगाल से आया है केला
बाजार में केला आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से आया है. जबकि सेब कश्मीर से आया है. वहीं, संतरा नागपुर और अनार सोलापुर से आया है. हरमू फल मंडी के थोक विक्रेता पप्पू ने कहा कि चार दिनों (दो से पांच नवंबर) में थोक मंडी में केला 30 से 35 ट्रक, सेब 20-25 ट्रक, संतरा 10 ट्रक, अनार तीन ट्रक और मौसमी दो ट्रक मंडी में आया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है