13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम से लोगों को मिलेगी निजात, केंद्र सरकार की मदद से झारखंड के इन शहरों में होगा बाइपास सड़कों का निर्माण

झारखंड के कई शहरों में बाइपास रोड का निर्माण होने वाला है, क्यों कि केंद्र सरकार ने अपनी योजना में इसे भी शामिल कर लिया है. इससे आम जनता को जाम से राहत मिलेगी

Central Govt Bypass Road Project In Jharkhand रांची : झारखंड के कई शहरों में बाइपास नहीं होने के कारण लोगों को सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इस समस्या से केंद्र सरकार ने निजात दिलाने का निर्णय लिया है. अब बाइपास निर्माण को भी केंद्र सरकार ने अपनी योजना में शामिल कर लिया है. इसी निर्णय के तहत राज्य के करीब दो दर्जन छोटे-बड़े शहरों में बाइपास बनाया जायेगा.

कुछ योजना प्रस्तावित भी है. राष्ट्रीय उच्च पथों से जुड़े इन शहरों में बाइपास बनना है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ बाइपास एनएचएआइ और एनएच की फोर लेन योजना में ही शामिल है. फोर लेन सड़क योजना के बीच शहर आने पर उसे डायवर्ट करके बाइपास का निर्माण कराया जाना है.

इन सारे जगहों के लिए बाइपास बन जाने से आवागमन बेहतर हो जायेगा. इसमें गुमला बाइपास का काम पहले से चालू है. वहीं गढ़वा बाइपास का काम भी शुरू किया जा रहा है. अभी इन शहरों से होकर गाड़ियों का अाना-जाना हो रहा है, जिससे जाम की समस्या हो रही है. लोग घंटों जाम में फंसते हैं. इसे देख कर बाइपास बनाया जायेगा.

एनएच से जुड़े इन शहरों में बनना है बाइपास

यहां होना है बाइपास का निर्माण

एनएच 99 पर चतरा और हंटरगंज में

एनएच 100 में सिमरिया व हजारीबाग में

एनएच 114 में गिरिडीह और दुमका में

एनएच 23 में सिसई, बेड़ो में

एनएच 75 में कुड़ू (प्रस्तावित), गढ़वा, लातेहार, डालनगंज और चंदवा में

एनएच 75 एक्सटेंशन में खूंटी, चक्रधरपुर, चाईबासा और हाट गम्हरिया

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें