लोहरदगा के लिए बनेगी बाइपास सड़क
लोहरदगा के लिए बनेगी बाइपास सड़क
रांची : लोहरदगा के लिए बाइपास सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इसके बन जाने से लोहरदगा शहर के अंदर घुसने की जरूरत नहीं होगी. वाहन बाहर ही बाहर निकल सकेंगे. इसके निर्माण के लिए जल्द ही सर्वे कराया जायेगा.
बाइपास निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने पहले भी कई बार प्रयास किया था, लेकिन इस पर आगे नहीं बढ़ा जा सका था. अब सर्वे के बाद आगे की सारी प्रक्रिया करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
उसके बाद राशि का प्रबंध किया जायेगा. फिलहाल लोहरदगा से गुजरने के लिए इसके शहरी हिस्से में प्रवेश करना पड़ता है, जो अक्सर जाम रहता है. ऐसे में काफी देरी तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं.