हजारीबाग निवासी अब्दुल्ला की 6 माह बाद रिम्स में बाइपास सर्जरी, पैसा लेकर ऑपरेशन करने का लगाया था आरोप
हजारीबाग निवासी अब्दुल्ला की रिम्स में आखिरकार हार्ट सर्जरी हो ही गयी. फिलहाल उन्हें सीटीवीएस विभाग के गहन चिकित्सा विंग में रखा गया है. कुछ दिन पहले उन्होंने आरोप लगाया था कि रिम्स के डॉक्टर ऑपरेशन करने के एवज में पैसे मांग रहे हैं.
रांची : सीटीवीएस विभाग में छह महीने से भर्ती हजारीबाग निवासी अब्दुल्ला के हार्ट की बाइपास सर्जरी सोमवार को की गयी. कार्डियक सर्जन डॉ विनीत महाजन ने सर्जरी की. वर्तमान में मरीज की स्थिति ठीक है, पर अगले 72 घंटे अहम बताये गये हैं. मरीज को फिलहाल सीटीवीएस विभाग के गहन चिकित्सा विंग में रखा गया है.
ऑपरेशन से पहले अब्दुल्ला का हार्ट 30 फीसदी ही काम कर रहा था. बाइपास सर्जरी डॉक्टरों के लिए चुनौती भरी थी. इधर, हार्ट सर्जरी से पूर्व रिम्स द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर मरीज और परिजनों से लिखित अनुमति ली गयी. सोमवार को सर्जरी की तिथि निर्धारित थी.
हालांकि अब्दुल्ला ने पूर्व के इलाजरत डॉक्टर पर पैसा लेने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसकी जांच रिम्स प्रबंधन ने की है. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने तीन अगस्त को अब्दुल्ला की छह माह से सर्जरी नहीं होने से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रबंधन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर ऑपरेशन पर फैसला लिया था.
अब्दुल्ला की सर्जरी कर दी गयी है. अगले 72 घंटे चुनौती भरे हैं. तीन दिन तक मरीज की स्थिति सामान्य रहती है, ताे मरीज खतरे से बाहर हो जायेगा. उम्मीद है कि हम मरीज को बचाने में सफल होंगे.
– डॉ विनीत महाजन, कार्डियेक सर्जन, रिम्स