6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रांची में पहली बार सी-20 चौपाल का आयोजन, सांसद संजय सेठ बोले- समाजसेवा से बड़ा कुछ भी नहीं

राजधानी रांची में पहली बार सी-20 चौपाल का आयोजन हुआ. इस मौके पर सेवा, सेवा की भावना, परोपकार और स्वयं सेवकवाद विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कुछ भी नहीं है.

Jharkhand News: सिटीजंस फाउंडेशन और सेवा इंटरनेशनल की ओर से झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार सी-20 चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में झारखंड में कार्यरत विभिन्न समाजिक संगठनों के संचालक तथा समाजसेवी, सिविल सोसाइटी संगठन के प्रतिनिधि, कॉरपोरेट कंपनियों के सीएसआर प्रमुख तथा शैक्षणिक संस्थानों के महत्वपूर्ण स्कॉलरों ने भाग लिया. इस मौके पर सेवा, सेवा की भावना, परोपकार और स्वयं सेवकवाद विषय के कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

सांसद संजय सेठ ने इस प्रयास की तारीफ की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कुछ भी नहीं है. साथ ही समाज के कई पहलुओं पर चर्चा करते हुए इस प्रयास की तारीफ भी की. वहीं, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने त्याग, बलिदान और स्वयंसेवा के महत्व को बताया.

कार्यक्रम के पहले सत्र में ‘सेवा की भावना’ पर चर्चा

तीन सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के पहले सत्र का संचालन मुक्ति मिशन की फाउंडर रश्मि साहा ने किया, जिसमें बतौर पैनलिस्ट सिनी झारखंड की स्टेट प्रोग्राम मैनेजर तनवी झा, पालोना संस्था की फाउंडर मोनिका आर्या, एएफसी इंडिया लिमिटेड की राज्य परियोजना निदेशक रिचा चौधरी ने ‘सेवा की भावना’ विषय पर विस्तार से चर्चा की और सामान्य जीवन पर इसके प्रभाव तथा सामाजिक महत्व के बारे में बताया.

Also Read: झारखंड कैबिनेट :निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए बनेगा डेडिकेटेड कमीशन, 43 प्रस्तावों पर लगी मुहर

दूसरे सत्र में ‘सामाजिक विकास के क्षेत्र में स्वयंसेवा की भावना’ विषय पर चर्चा

इसी तरह दूसरे सत्र में लाइव सेवर्स, रांची के फाउंडर और समाजसेवी अतुल गेरा, राइज अप के फाउंडर ऋषभ आनंद तथा केजीवीके संस्था के संचिव डॉ अरविंद सहाय ने बतौर पैनलिस्ट संयुक्त रूप से भाग लिया और ‘सामाजिक विकास के क्षेत्र में स्वयंसेवा की भावना’ विषय पर विचार रखे. सामजिक स्तर पर स्वयंसेवा क्यों महत्पूर्ण है और इसके क्या-क्या सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं, इस पर एक गंभीर चर्चा हुई. इस सत्र का संचालन राजीव गुप्ता ने किया.

अंतिम सत्र में ‘सामुदायिक परोपकार’ विषय पर चर्चा

सी-20 चौपाल कार्यक्रम के अंतिम और विशेष सत्र संचालक संगीत नाटक अकादमी (भारत) के सदस्य एवं लोक और जनजातीय कला के सलाहकार नंदलाल नायक ने किया, जिसमें पैनलिस्ट के रूप में उषा मार्टिन के सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी, पारस अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ संजय कुमार तथा आइलिड एचआर की फाउंडर तथा एचआर कंसल्टेंट कनिका मल्होत्रा ने ‘सामुदायिक परोपकार’ विषय पर विस्तार से चर्चा की. यह सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा.

सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध : गणेश रेड्डी

समापन सत्र के दौरान सिटीजन फाउंडेशन के सीइओ गणेश रेड्डी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के लिए विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक हितों के कार्यक्रमों से राज्यहित से जुड़ी कई योजनाओं के सफल संचालन में मदद मिलती है. हमारी संस्था सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रही है और हमेशा रहेगी. इस मौके पर गेल इंडिया के स्वतंत्र निदेशक संजय कश्यप, श्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्था के निदेशक आईएएस मुकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : गुमला पुलिस का बड़ा खुलासा, राज्य के कई जिलों में अवैध हथियार के सहारे बैंकों की हो रही सुरक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें