CA CONNECT PORTAL LAUNCH RANCHI : भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट : संजय सेठ

प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़ी सेवाओं को हासिल करने के लिए रविवार को सीए कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने होटल रेडिसन ब्लू में पोर्टल लांच किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 12:30 AM

प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और सीए से संबंधित सेवाओं के लिए सीए कनेक्ट पोर्टल शुभारंभ

रांची. प्रैक्टिसिंग चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़ी सेवाओं को हासिल करने के लिए रविवार को सीए कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत हुई. मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने होटल रेडिसन ब्लू में पोर्टल लांच किया. उन्होंने कहा : आप (सीए) इंडियन इकोनॉमी के बैकबोन हैं, जिसने भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने में मदद की है. सीए कनेक्ट के माध्यम से आप ट्रेडर्स और क्लाइंट से वैश्विक स्तर पर (ग्लोबली) जुड़ सकेंगे. आपके प्रयासों से जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरकर सामने आयेगी. श्री सेठ ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में हम 70 फीसदी मामलों में आत्मनिर्भर हो गये हैं. हम इस दिशा में तेजी से प्रगति कर रहे हैं. 50 हजार करोड़ की लागत से 23 मंजिला शिप तैयार किया है, जहां एक साथ चार फाइटर प्लेन लैंड और टेक ऑफ कर सकते हैं. इस दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एथिकल स्टैंडर्ड बोर्ड के अध्यक्ष सीए डॉ अनुज गोयल ने सीए प्रोफेशन की तारीफ करते सरकार को अपने प्रोफेशन के प्रति आश्वस्त किया.

सीए पोर्टल से सबको काफी सहूलियत होगी

विशेष अतिथि कोल इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीए सुनील मेहता ने कहा कि सीए पोर्टल के अस्तित्व में आने से सभी को काफी सहूलियत होगी. हमने कुछ सुझाव दिये हैं, जिसमें होटल में रजिस्ट्रेशन के साथ ही क्लाइंट के नाम, उनके तहत काम करनेवाले कर्मियों की संख्या सहित क्रमशः उनके तमाम ब्योरे शामिल किये जायेंगे. कार्यक्रम में रीजनल काउंसिल मेंबर मनीषा बियानी, रांची इंस्टीट्यूट के हरेंद्र भारती, पंकज मक्कड़, निशांत मोदी, अभिषेक केडिया, उमेश कुमार, रोहित रॉय आदि शामिल हुए.

क्लाइंट को मिलेगा वन-स्टॉप समाधान

प्रत्यक्ष कर के विशेषज्ञ सीए डॉ गिरीश आहूजा ने कहा कि सीए कनेक्ट पोर्टल एक-दूसरे को जोड़ने का बड़ा माध्यम बनेगा. सीए श्रद्धा बागला ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से अब क्लाइंट को अनगिनत सेवाएं मिल सकेंगी.

सफलता के लिए डायट और इमोशन कंट्रोल जरूरी : चेतन भगत

इस कार्यक्रम के गवाह मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक चेतन भगत भी बने. उन्होंने कहा : मैंने यूथ, प्रोफेशनल्स और नेशन डेवलपमेंट के ऊपर 13 किताबें लिखी हैं. इनमें कई चर्चित नाम शामिल हैंं, जिनके ऊपर बॉलीवुड की फिल्में बनी हैं. चेतन भगत ने चुटीले अंदाज में कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट को छोड़कर एक पल भी आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. उन्होंने इस दौरान जीवन के 11 नियम भी बताये. नेवर लूज योर फिटनेस को अहम बताया. साथ ही डायट और इमोशन पर कंट्रोल सहित कई अन्य सक्सेस टिप्स भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version