रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), नयी दिल्ली की ओर से नवंबर-2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसके अनुसार रांची परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल उल्लेखनीय रहा है. सीए फाइनल में रांची परीक्षा केंद्र से युक्तेश मित्तल रांची टॉपर बने हैं.
दूसरे स्थान पर ऋतिक राज रहे
वहीं दूसरे स्थान पर ऋतिक राज, तीसरे स्थान पर अनुष्का, चौथे पर गौरव कुमार ओझा और पांचवें स्थान पर आर्यन राज टाक रहे. रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बगला ने नव उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 443 परीक्षा केंद्रों में आयोजित हुई थी.
परिवार की तीसरी पीढ़ी, जिसने सीए परीक्षा पास की
खास बात यह है कि रांची सेंटर के टॉपर युक्तेश मित्तल अपनी परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जिन्होंने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कीहै. उनके परिवार में उनके दादा सीए जगतानंद अग्रवाल और पिता सीए सुमित अग्रवाल भी रांची के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स प्रोफेशनल हैं. सीए सुमित अग्रवाल रांची शाखा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसी प्रकार, पांचवां स्थान हासिल करने वाले आर्यन राज टाक भी अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हैं. उनके दादा सीए कांति चंद्र टाक और पिता सीए राजीव टाक रांची के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हैं. सीए कांति चंद्र टाक भी रांची शाखा के अध्यक्ष रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है