रांची. यूनाइटेड एशिया के सौजन्य से चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग के दूसरे दिन रांची जिमखाना क्लब में कई रोमांचक मैच खेले गये. पहले मैच में रांची चैलेंजर्स ने राणीसती सुपरकिंग्स को 13 रन से हराया. अक्षत जैन प्लेयर ऑफ द मैच बने. दूसरे मैच में रांची वॉरहॉक्स ने रांची गरुडास को हराया. इसके बाद हुए मैच में रांची वॉरियर ने रांची टाइफूंस को छह विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इसमें दीपक पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने. लीग के अंतिम मैच में रांची सुपर स्ट्राइकर्स ने रांची फाइटर्स को 55 रनों से हराया. अनीश प्लेयर ऑफ द मैच बने. महिला वर्ग के मैच में रांची फाइटर्स ने सुविधा सुपरनोवास को एक रन से हरया. इसके बावजूद सुपरनोवास की टीम फाइनल में पहुंच गयी. सुप्रिया कुमारी प्लेयर ऑफ द मैच बनी. दूसरे मैच में रांची वॉरियर्स ने रांची स्काई वॉकर्स को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है