सीए स्टूडेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में हरिषिता बनीं विजेता

आइसीएआइ रांची शाखा ने सीए स्टूडेेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च-2024 कार्यक्रम के तहत शाखा स्तरीय क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:34 AM

रांची. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा ने सीए स्टूडेेंट्स नेशनल टैलेंट सर्च-2024 कार्यक्रम के तहत शाखा स्तरीय क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया. भाषण प्रतियोगिता में विजेता हरिषिता अग्रवाल और उप विजेता प्रिय घई बनीं. क्विज की विजेता टीम यश धानुका और अनुषा अग्रवाल और उपविजेता टीम विदुषी जैन और अनन्या अग्रवाल रही. क्विज मास्टर सीए शुभम मोदी थे. वहीं भाषण प्रतियोगिता में जज की भूमिका सीए अंशु गुप्ता और शिल्पी ने निभायी. प्रतियोगिता में 55 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.

हर साल आयोजित होती है प्रतियोगिता

रांची शाखा की चेयरपर्सन सीए श्रद्धा बाग्ला ने कहा कि सीए छात्रों के लिए हर साल राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता होती है. यह प्रतियोगिता शाखा, रीजनल और अखिल भारतीय स्तर पर होती है. शाखा स्तर के विजेता रीजनल स्तर और रीजनल स्तर के विजेता अखिल भारतीय स्तर पर भाग लेते हैं. इस दौरान विजेताओं को सीए श्रद्धा बगला ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर रांची शाखा के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए पंकज मक्कड़, शाखा के सचिव सीए हरेंद्र भारती, सीए अंकित राजगढ़िया, सीए रोहित रॉय, सीए निशा अग्रवाल और सीए विशाल चंद्र उपस्थित थे.

Read Also : नशा पूरी मानव सभ्यता के लिए खतरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version