मंंत्रिमंडल विस्तार को दिया जा रहा है अंतिम रूप, जानें कौन से होंगे वो नए चेहरे जिन्हें मिल सकता है मौका

हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में 10 मंत्री ही थे. एक मंत्री पद को खाली रखा गया था. पर इस बार सीएम के अलावा 11 मंत्री रखने पर विचार किया जा रहा है. इसे लेकर झामुमो के शीर्ष नेता कई दौर की बैठक सीएम चंपाई सोरेन के साथ कर चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2024 9:50 PM
an image

रांची : चंपाई सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 फरवरी को है. पर अब तक मंत्रियों के नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है. झामुमो के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि पार्टी के कोटे से कौन-कौन मंत्री होंगे. पुराने चेहरे ही रहेंगे या नये चेहरे आयेंगे. हालांकि कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि कुछ चेहरे बदले जायेंगे. पर यह 15 फरवरी को ही तय हो पायेगा कि कौन-कौन मंत्री बनेंगे.

इस बार 11 मंत्री हो सकते हैं

हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में 10 मंत्री ही थे. एक मंत्री पद को खाली रखा गया था. पर इस बार सीएम के अलावा 11 मंत्री रखने पर विचार किया जा रहा है. इसे लेकर झामुमो के शीर्ष नेता कई दौर की बैठक सीएम चंपाई सोरेन के साथ कर चुके हैं. दुमका में सीएम के कार्यक्रम के बाद बसंत सोरेन की बात भी हुई है. यह माना जा रहा है कि बसंत सोरेन का मंत्रिमंडल में स्थान तय है. पुराने चेहरों में जोबा मांझी, हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर का स्थान भी तय माना जा रहा है. बेबी देवी को लेकर भी बातें हो रही है. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेताओं का कहना है कि उन्हें स्व. जगरनाथ महतो को सम्मान देने के लिए मंत्री बनाया गया है. इसलिए उनके बदले जाने की संभावना कम है. 12वें मंत्री के रूप में सीता सोरेन अथवा सुदीव्य कुमार सोनू को लेकर बातें हो रही है. हालांकि यह तय नहीं हो सका है कि कौन होगा. 15 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन से राय लेकर 12वां मंत्री का नाम तय करके सूची राजभवन भेज दी जायेगी.

Also Read: रांची : कल्पना सोरेन से मिलीं वृंदा करात, एकजुटता जतायी

Exit mobile version