Loading election data...

झारखंड : चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार आज, जानें किसकी खुल सकती है किस्मत

कांग्रेस में भी मंत्री पद को लेकर लॉबिंग जोरों पर है. प्रदेश के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व के कुछ नेता मंत्रिमंडल में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2024 12:15 AM

रांची : राज्य में चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार शुक्रवार को होना है. राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चंपाई सरकार के आठ मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं. झामुमो से पांच और कांग्रेस कोटे से तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. हेमंत सोरेन सरकार में शामिल रहे कई चेहरे बदले जाने को लेकर भी अटकलें लग रही हैं. झामुमो से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन का नाम तय माना जा रहा है. वहीं झामुमो में स्टीफन मरांडी और सुदिव्य कुमार के नाम की भी चर्चा है. हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर चंपाई के कैबिनेट में भी शामिल रहेगे. वहीं जोबा मांझी के नाम पर संशय है. सीता सोरेन के नाम को लेकर भी अब तक कोई संकेत पार्टी की ओर से नहीं मिले हैं.

कांग्रेस में इन नामों की चर्चा जोरों पर

इधर कांग्रेस में भी मंत्री पद को लेकर लॉबिंग जोरों पर है. प्रदेश के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व के कुछ नेता मंत्रिमंडल में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं. इनकी दलील है कि 5-6 महीने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल जरूरी नहीं है. वहीं कांग्रेस के कई विधायक भी मंत्री पद के लिए जोर भी लगा रहे हैं. कांग्रेस खेमा से प्रदीप यादव, पूर्णिमा नीरज सिंह, राजेश कच्छप और दीपिका पांडेय सिंह के नाम की चर्चा है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बन्ना गुप्ता ने दिल्ली में जोरदार फील्डिंग की है. वह अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हैं. गुरुवार की देर शाम तक सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री पद को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. कांग्रेस के नेता आला कमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं झामुमो ने अपना पत्ता नहीं खोला है.

Also Read: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी मीर, सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

Next Article

Exit mobile version