Loading election data...

कैबिनेट मंत्री अन्नपूर्णा देवी को मिला केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है.

By Kunal Kishore | June 10, 2024 9:13 PM

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है. झारखंड की कोडरमा लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार जीत कर संसद पहुंची हैं अन्नपूर्णा देवी. पीएम मोदी ने 2019 की तरह 2024 में भी अन्नपूर्णा देवी को कैबिनेट में जगह दी है. इस बार उनका प्रमोशन कर केंद्रीय मंत्री बनाया गया है.

पिछली सरकार में राज्यमंत्री थीं

अन्नपूर्णा देवी को इस बार प्रमोशन कर केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. दरअसल बीजेपी जातीगत समीकरण साधने के लिए अन्नपूर्णा देवी को प्रमोट कर रही है. अन्नपूर्णा देवी ओबीसी वर्ग से आती हैं. 2019 में उन्हें मानव संसाधन मंत्रालय में राज्य मंत्री की दर्जा मिला था. 2019 में अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा सीट पर बाबूलाल मरांडी को मात दी थी.

2024 में दर्ज की बड़ी जीत

कोडरमा सीट से अन्नपूर्णा देवी ने 3 लाख 77 हजार 14 वोटों से जीत दर्ज की है. अन्नपूर्णा देवी को कुल 7 लाख 91 हजार 657 मत प्राप्त हुए. वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को कुल 4 लाख 14 हजार 643 वोट मिले.

राजद छोड़ कर थामा बीजेपी का दामन

अन्नपूर्णा देवी राजद की झारखंड की प्रदेश अध्यक्ष थी. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इस्तीफा दिया था और बीजेपी में शामिल हुई थी. 2019 में ही बेजेपी ने उन्हें कोडरमा सीट से प्रत्याशी बनाया था.

पति की मौत के बाद रखा राजनीति में कदम

अन्नपूर्णा देवी ने राजनीति में अपने पति रमेश यादव की मौत के बाद कदम रखा. वह 1998 से 2009 तक लगातार विधायक रहीं. 2014 में उन्होंने बीजेपी की नीरा यादव ने विधानसभा चुनाव में मात दी.

Also Read : Koderma Lok Sabha Election Result 2024: कोडरमा से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी ने 377014 वोटों से की जीत दर्ज, इंडिया गठबंधन के विनोद सिंह को दी शिकस्त

Also Read : कोडरमा लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी ने बनाया था रिकॉर्ड, 3 चुनावों में 2 बार जीती भाजपा

Also Read : Jharkhand : संजय सेठ को पहली, तो अन्नपूर्णा देवी को दूसरी बार कैबिनेट में मिली जगह, मना जश्न

Next Article

Exit mobile version