13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : रातू रोड में भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त होने से 11 घंटे गुल रही बिजली

जेबीवीएनएल और निर्माण कंपनियों के बीच तालमेल नहीं होने का खमियाजा भुगत रहे आमलोग. ड्रिल के कारण मंगलवार की रात तीन बजे कटी थी बिजली, जो बुधवार को दोपहर दो बजे आयी.

रांची.

रातू रोड इलाके में भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त होने से लगभग 11 घंटे तक बिजली गुल रही. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. केबल क्षतिग्रस्त होने से मंगलवार की रात तीन बजे जो बिजली कटी, वह बुधवार की दोपहर करीब दो बजे आयी. ज्ञात हो कि राजधानी के विभिन्न इलाकों में इन दिनों निर्माण कंपनियों का काम चल रहा है. लेकिन, झारखंड बिजली वितरण निगम और निर्माण कंपनियों के बीच आपसी तालमेल नहीं रहने के कारण आये दिन बिजली के अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. इसका खमियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ता है.

ड्रिल के दौरान कटा केबल

ताजा मामला पिस्का मोड़ और रातू रोड इलाके का है. फ्लाइओवर निर्माण कार्य में लगी एजेंसी केसीसी कंस्ट्रक्शन द्वारा ड्रिल के दौरान मंगलवार की देर रात करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति से जुड़े 11 केवी यूजी केबल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. केबल कटने के साथ ही दोनों सर्किट ब्रेक डाउन कर गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि, पिस्का मोड़ तक बिजली आपूर्ति बुधवार की सुबह आठ बजे बहाल कर दी गयी थी. लेकिन, रातू रोड की बड़ी आबादी को बिजली मिलते-मिलते दिन के दो बज गये. बिजली गुल रहने से करीब 4000 उपभोक्ता परेशान रहे. ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी एक सर्किट काट दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel