Ranchi news : केबल स्टे ब्रिज निर्माण के लिए अब 26 सितंबर से नहीं लिया जायेगा ब्लॉक
रांची रेल डिविजन के डीआरएम ने बताया कि रेलवे ब्लॉक देने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन कंपनी की ओर से इसकी मांग नहीं की जा रही है.
रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के लिए रांची रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का निर्माण किया जाना है. लेकिन, इस काम को शुरू करने में अभी कुछ और वक्त लगने की संभावना है. ज्ञात हो कि फ्लाइओवर का निर्माण करा रही कंपनी ने ही 26 सितंबर से रेलवे ट्रैक के ऊपर काम करने के लिए ब्लॉक की मांग की थी. लेकिन, अभी तक कंपनी इस काम के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है. ऐसे में 26 से ब्लॉक नहीं लिया जायेगा. वहीं, रांची रेल डिविजन के डीआरएम ने बताया कि रेलवे ब्लॉक देने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन कंपनी की ओर से इसकी मांग नहीं की जा रही है. अब तक कंपनी काम शुरू कराने के लिए तैयार नहीं है.
डिजाइन में किया जा रहा बदलाव
इंजीनियरों ने बताया कि केबल लगाने के लिए कंपनी की ओर से डिजाइन में बदलाव किया जा रहा है. डिजाइन में बदलाव का सुझाव निर्माण करा रही कंपनी की टेक्निकल टीम ने दिया है. डिजाइन फाइनल होने के बाद ही कंपनी केबल स्टे का काम शुरू करने के लिए रेलवे से फिर ब्लॉक की मांग करेगी.बहू बाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर का टेंडर फाइनल
रांची. बहू बाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर का टेंडर फाइनल हो गया है. इसका काम कांटाटोली फ्लाइओवर का काम कर रही कंपनी दिनेश चंद्र आर अग्रवाल को दिया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग कंपनी के साथ रेट नेगोसिएशन कर रहा है. इसके बाद काम अवार्ड कर दिया जायेगा. साथ ही इसका शिलान्यास भी करा लिया जायेगा. अक्तूबर के बाद इसका काम शुरू भी हो जायेगा. सिरमटोली फ्लाइओवर व कांटाटोली फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए बहू बाजार कनेक्टिंग फ्लाइओवर का निर्माण कराया जायेगा. इस योजना के लिए 213 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसमें भू-अर्जन की राशि भी शामिल है. फ्लाइओवर को सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप के पास पटेल चौक के आगे से योगदा सत्संग आश्रम से थोड़ा आगे तक बनाया जायेगा. इसकी लंबाई 1.25 किमी होगी. दोनों फ्लाइओवर के जुड़ जाने से राहगीरों को राहत मिलेगी. जिन्हें मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर से सीधे कांटाटोली फ्लाइओवर में जाना है, वे इसका इस्तेमाल करेंगे. जिन्हें नीचे उतरना है, वे सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर या कांटाटोली फ्लाइओवर से नीचे सिरमटोली चौक के पास उतर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है