Ranchi news : और 40 घंटे के ब्लॉक में पूरा हो जायेगा केबल स्टे ब्रिज का काम

अब तक मिले ब्लॉक में ब्रिज को जोड़ दिया गया है, लेकिन अभी उसके ऊपर कास्टिंग का काम बाकी है. इसकी तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:11 PM

रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बन रहे केबल स्टे ब्रिज का काम और 40 घंटे के ब्लॉक में पूरा हो जायेगा. अलग-अलग दिनों में ये ब्लॉक लिये जायेंगे. इस अवधि में पूरी तरह केबल स्टे ब्रिज का काम पूर्ण कर लिया जायेगा. अब तक मिले ब्लॉक में ब्रिज को जोड़ दिया गया है, लेकिन अभी उसके ऊपर कास्टिंग का काम बाकी है. इसकी तैयारी की जा रही है. दिन-रात मजदूर छड़ बांधने में लगे हुए हैं. इसमें कास्टिंग के बाद मैस्टिक एस्फॉल्ट का काम किया जायेगा. यानी सड़क के ऊपर बिटुमिनस का अलग से लेयर डाल कर ऊपर से मेटल डाला जाता है, ताकि यह टिकाऊ भी हो और फिसलन न हो.

सभी केबल लगा कर ब्रिज तैयार कर लिया गया है

फिलहाल सभी केबल लगा कर ब्रिज तैयार कर लिया गया है. सारे केबल कवर्ड हैं. एक कवर्ड के अंदर अधिकतम 55 तक केबल डाले गये हैं, जहां जितना लोड है, उसके मुताबिक केबल डाल कर ब्रिज को हैंग किया गया है. अंत में इन केबल को टाइट किया जायेगा. वहीं, पूरे फ्लाइओवर में साउंड प्रूफ ग्लास लगाये जा रहे हैं ताकि, गाड़ियों की आवाज लोगों के घरों व फ्लैट तक नहीं पहुंचे या कम साउंड पहुंचे. इधर, मेकन चौक की ओर सर्विस रोड पर काम हो रहा है. यहां रैंप का काम बाकी है. वहीं, नेपाल हाउस की ओर रैंप बन गया है, लेकिन अभी कच्चा है. ऐसे में उसे पूरा करने का काम किया जा रहा है. जबकि, सिरमटोली की ओर भी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह लक्ष्य रखा गया है कि मार्च में इसका उदघाटन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version