Ranchi news : 72 केबल के सहारे हवा में लटकता रंग-बिरंगा केबल स्टे ब्रिज बनेगा आकर्षण का केंद्र
राजधानीवासियों को जल्द मिलेगा झारखंड के पहले केबल स्टे ब्रिज का तोहफा. रेलवे लाइन के ऊपर एक कतार में नजर आ रहे हैं तीन-तीन रेल ओवरब्रिज.
मनोज लाल, रांची.
राजधानीवासियों को मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के रूप में जल्द ही पहले केबल स्टे ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है. रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरनेवाला यह केबल स्टे ब्रिज बेहद खास है. यह ब्रिज 72 केबल के सहारे हवा में झूल रहा है. 36 केबल रेलवे लाइन के ऊपर लगाये गये हैं. वहीं, 36 केबल हरमू नदी के ऊपर यानी मौजूदा ओवरब्रिज के ऊपर लगाये गये हैं. सभी केबल मलेशिया से मंगाये गये हैं. मौजूदा ओवरब्रिज पर लोड नहीं दिया जा सकता था. ऐसे में यहां पर केबल का इस्तेमाल किया गया. मौजूदा ओवरब्रिज से यह केबल स्टे ब्रिज सात मीटर ऊंचा है, जबकि रेलवे लाइन से इसकी ऊंचाई करीब 15 मीटर है.अंतरराष्ट्रीय स्तर का लुक देने की तैयारी
इस ब्रिज के सभी केबल रंग-बिरंगे नजर आयेंगे. दोनों ब्रिज हरा, नीला, गहरा गुलाबी और नारंगी रंग में नजर आयेंगे. इस ब्रिज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का लुक देने की तैयारी की जा रही है. सबसे खास बात यह है कि इस रेल लाइन पर एक साथ तीन-तीन आरओबी नजर आयेंगे. एक कडरू आरओबी, दूसरा मेन रोड ओवरब्रिज और तीसरा सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर. इसके बन जाने पर डिबडीह से लेकर रांची रेलवे लाइन तक कुल चार आरओबी हो जायेंगे. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग की देखरेख में इस फ्लाइओवर का निर्माण एलएंडटी कंपनी कर रही है. इस फ्लाइओवर का सरफेस भी हाई क्वालिटी का बनाया जा जा रहा है. साथ ही कंपनी को 10 साल तक मेंटेनेंस भी करना है. केबल स्टे ब्रिज को अंतिम रूप देकर फ्लाइओवर चालू कर दिया जायेगा.
10 दिनों में पूरा हो जायेगा केबल स्टे ब्रिज का कास्टिंग
रांची.
मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर के बीच बन रहे केबल स्टे ब्रिज के कास्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है. 10 दिनों में इसे पूरा कर दिया जायेगा. इसे लक्ष्य मान कर काम किया जा रहा है. अब तक केबल स्टे ब्रिज को कनेक्ट कर दिया गया है. केवल कास्टिंग का काम बचा हुआ था. अभी 13 से 22 फरवरी यानी 10 दिनों का रेलवे से ब्लॉक लिया गया है. इस अवधि में कास्टिंग का कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. उसके बाद आगे का कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है