Cricket: सीएइ मथुरा और आरसीए जीते
अंकत रंजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये.
रांची. अंकत रंजन क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में सीएइ मथुरा ने जैप सीए को सात रन से हराया. वहीं दूसरे मैच में आरसीए ने अमर सीए कोलकाता को 295 रनों से बड़े अंतर से पराजित किया. सीएइ मथुरा: 9/186 (रोहित 45, आर सिन्हा 29, समीर 26, हर्षित तीन व राहुल दो विकेट). जैप सीए: 5/179 (अरमान 75, तमांग 75, सौरभ तीन विकेट). आरसीए: 7/343 (प्रणव 151, यश 74, वैभव 54, जीत तीन विकेट). अमर सीए कोलकाता: 48 रन (प्रणव व विल्डन तीन-तीन विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है