11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: अवसरों की भरमार हो जायें तैयार, बोर्ड एग्जाम समेत प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी

बोर्ड एग्जाम डेटशीट के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. जल्द ही सीबीएसइ और जैक बोर्ड भी परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा. ऐसे में एक्सपर्ट की मानें, तो विद्यार्थियों को अब बेसिक सिलेबस खत्म कर रिवीजन में जुटना जाना चाहिए.

बोर्ड एग्जाम डेटशीट के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. आइसीएसइ बोर्ड के बाद एनटीए ने 2023 में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. आइसीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा जहां 27 फरवरी को इंग्लिश पेपर से शुरू हो रही है. वहीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा इससे 14 दिन पूर्व 13 फरवरी से ही इंग्लिश पेपर के साथ शुरू हो जायेगी. जल्द ही सीबीएसइ और जैक बोर्ड भी परीक्षा कैलेंडर जारी करेगा. ऐसे में एक्सपर्ट की मानें, तो विद्यार्थियों को अब बेसिक सिलेबस खत्म कर रिवीजन में जुटना जाना चाहिए. बोर्ड परीक्षा के सिलेबस साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा के प्रैक्टिस पेपर भी हल करने होंगे. इससे एक साथ दोनों परीक्षा की तैयारी में आसानी होगी.

जेइइ मेन

एनटीए ने जेइइ मेन-2023 की घोषणा कर दी है. परीक्षा दो चरण में होगी. जेइइ मेन जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 25,27,28,29,30 व 31 जनवरी को होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी तक पूरी करनी होगी. इस वर्ष विद्यार्थी एक समय में एक ही सत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे. जेइइ मेन पेपर-1 से बीटेक व बीइ कोर्स (देशभर के इंजीनियरिंग संस्थान) में दाखिला मिलेगा और पेपर-2 से बीआर्क और बीप्लानिंग से आर्किटेक्चर कोर्स में नामांकन करा सकेंगे. जनवरी सत्र के लिए एक, दो और तीन फरवरी को भी रिजर्व रखा गया है. वहीं, जेइइ मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 6,8,10,11 और 12 अप्रैल को होगी. 13 और 15 अप्रैल को रिजर्व डेट रखा गया है.

आवेदन शुल्क

जेनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, महिला के लिए अभ्यर्थी 800 रुपये और एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 500 रुपये है.

जेइइ एडवांस

जेइइ मेन जनवरी और अप्रैल सत्र के रिजल्ट से श्रेष्ठ 2.5 लाख विद्यार्थी जेइइ एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. जेइइ एडवांस्ड-2023 का नोटिफिकेशन फिलहाल जारी नहीं किया गया है. 2023 की परीक्षा मई अंतिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. कोरोना काल के दौरान बोर्ड परीक्षा में 75 फीसदी अंक की न्यूनतम सीमा से विद्यार्थियों को छूट दी गयी थी, जबकि अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है.

बिटसैट

बिटसैट-2023 की परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. प्रवेश परीक्षा से विद्यार्थी बिट्स पिलानी के मेन कैंपस समेत हैदराबाद और गोवा कैंपस में नामांकन ले सकेंगे. 2021 में 150 प्रश्न की प्रवेश परीक्षा 450 अंक के लिए थी, जबकि 2022 में 130 प्रश्न 390 अंक के लिए पूछे गये थे. परीक्षा में फिजिक्स और केमिस्ट्री में 30-30 प्रश्न, मैथ्स में 40, इंग्लिश 10 और लॉजिकल रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे गये थे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक और गलत उतर के लिए एक अंक काटे जायेंगे.

मणिपाल एंट्रेंस टेस्ट

मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचइ) ने मेट-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही परीक्षा तिथि की घोषणा होगी. दो घंटे की परीक्षा में 240 अंक के 60 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर में फिजिक्स और केमिस्ट्री में 15-15 प्रश्न सब्जेक्टिव, 10-10 मल्टीपल च्वाइस और पांच-पांच न्यूमेरिकल आंसर टाइप, मैथ्स में 20 प्रश्न सब्जेक्टिव, 15 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन और पांच न्यूमेरिकल आंसर टाइप और अंग्रेजी के 10 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जायेंगे.

बीआइटीइइइ

बीआइटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन (बीआइटीइइइ) के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा 15 से 21 अप्रैल के बीच होगी. परीक्षा में गणित और जीव विज्ञान के 40 प्रश्न, फिजिक्स और केमिस्ट्री के 35-35 प्रश्न, एप्टीट्यूड के 10 प्रश्न और अंग्रेजी के पांच प्रश्न पूछे जायेंगे. 125 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस बेस्ड होंगे. परीक्षा से वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वेल्लोर कैंपस समेत चेन्नई, अमरावती और भोपाल कैंपस में नामांकन मिलेगा.

एसआरएम इंजीनियरिंग एंट्रेंस

ऑनलाइन परीक्षा ढाई घंटे की होगी. जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के साथ परीक्षा तिथियों की घोषणा की जायेगी. परीक्षा में कुल 125 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस बेस्ड होंगे. पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, इंग्लिश और एप्टीट्यूड प्रश्न पूछे जायेंगे. बायोटेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट में अभ्यर्थियों से मैथ्स की जगह बायोलॉजी के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रवेश परीक्षा से एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कैंपस तमिलनाडु के कट्टनकुलथुर, रामपुरम, वाडापलानी व तिरुचिरापल्ली समेत आंध्र प्रदेश के अमरावती और दिल्ली कैंपस में दाखिला मिलेगा.

प्रतियोगिता परीक्षा से तय करें करियर की राह

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 2023 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के साथ मेडिकल और यूजी व पीजी कोर्स के लिए देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम सीयूटी का उल्लेख किया गया है. विभिन्न प्रतियोगिता में से विद्यार्थी अपने करियर विकल्प का चयन कर सकते हैं. हालांकि, जारी हुए एग्जाम कैलेंडर में सर्वाधिक प्रतियोगी परीक्षाएं इंजीनियरिंग यानी बीइ-बीटेक कोर्स के लिए हैं.

पेस स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट

पेस यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परीक्षा मई व जून में होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 1150 रुपये में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. परीक्षा के लिए केंद्र देश के विभिन्न शहरों में तय किया जायेगा. संस्था के आर्किटेक्चर संकाय में नाटा प्रवेश परीक्षा से नामांकन मिलेगा. तीन घंटे की ऑनलाइन परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न पूछे जायेंगे. चार खंड में कुल 180 प्रश्न होंगे. इनमें फिजिक्स व मैथ्स के 60-60 प्रश्न, केमिस्ट्री के 40 और अंग्रेजी के 20 प्रश्न होंगे.

नीट-2023 सात मई को

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए नीट-2023 की घोषणा कर दी है. परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में सात मई को होगी. जल्द ही छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

कॉमेड-के

कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए कॉमेड-के का आयोजन होगा. जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 2022 की प्रवेश परीक्षा में 180 प्रश्न पूछे गये थे. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स में 60-60 प्रश्न पूछे गये थे.

डब्ल्यूबी-जेइइ

प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर संकाय के लिए होगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दी जायेगी.

नाटा

आर्किटेक्चर (बीआर्क और बीप्लानिंग) संकाय में नामांकन के लिए महत्वपूर्ण परीक्षा है. जेइइ एडवांस के शेड्यूल के साथ प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा की जायेगी. सत्र 2022 में आयोजित परीक्षा में कुल 200 अंक की परीक्षा में 125 प्रश्न पूछे गये थे.

सीयूइटी

देशभर की विभिन्न 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी व पीजी कोर्स में नामांकन के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) की घोषणा कर दी गयी है. प्रवेश परीक्षा 21 से 31 मई 2023 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी. जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. वहीं, एनटीए ने परीक्षा के लिए एक से सात जून तक की तिथियों को रिजर्व रखा है.

निफ्ट प्रवेश परीक्षा के लिए 31 तक करें आवेदन

फैशन डिजाइनिंग को लक्ष्य मानने वाले विद्यार्थियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. निफ्ट में शैक्षणिक सत्र-2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक विद्यार्थी 31 दिसंबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि की घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें