झारखंड: सरकार आपके द्वार के लिए खुलेगा कॉल सेंटर, काम होने में क्या अड़चन? लाभुकों से होगी सीधी बात

कॉल सेंटर लाभुकों से सीधी बात करेगा. उन्हें योजना का लाभ मिला या नहीं. जो आवेदन दिया उसमें काम हुआ कि नहीं. काम होने में क्या अड़चन आयी है. किसी प्रकार के अड़चन आने पर कॉल सेंटर तत्काल सरकार को सूचित करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2023 4:31 PM

Jharkhand News: आपकी सरकार, आपके द्वारा अभियान के लिए राज्य सरकार कॉल सेंटर खोलने जा रही है. आइटी विभाग ने कॉल सेंटर के लिए निविदा भी जारी कर दी है. 24 नवंबर से अभियान आरंभ हुआ है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद कॉल सेंटर सक्रिय होगा. कॉल सेंटर लाभुकों से सीधी बात करेगा. उन्हें योजना का लाभ मिला या नहीं. जो आवेदन दिया उसमें काम हुआ कि नहीं. काम होने में क्या अड़चन आयी है. किसी प्रकार के अड़चन आने पर कॉल सेंटर तत्काल सरकार को सूचित करेगा. वहीं जिन लाभुकों का काम हो चुका है, उनकी सूची भी तैयार होगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व में पदाधिकारियों को सचेत कर दिया था कि यह अभियान सरकार की प्राथमिकता है. इसकी हर स्तर पर मॉनिटरिंग की जायेगी. सीएम की इच्छा को देखते हुए ही कॉल सेंटर भी खोला जा रहा रहा है.

सात दिनों में आ चुके हैं 10.06 लाख आवेदन

पूरे झारखंड में 24 नवंबर से अभियान शुरू हुआ है. इन सात दिनों में राज्यभर में 1365 कैंप लगाये गये हैं. जिनमें अब तक 10 लाख छह हजार 620 आवेदन आ चुके हैं. इनमें एक लाख 60 हजार 894 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. आठ लाख 78 हजार 86 आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदनों के आधार पर अब तक तीन लाख 80 हजार 146 लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जा चुका है. वहीं 14 करोड़ 83 लाख 76 हजार 103 रुपये का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण भी किया जा चुका है.

Also Read: VIDEO: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, कही ये बात

Next Article

Exit mobile version