Ranchi news : कैंब्रियन स्कूल का होगा री-असेसमेंट, जानकी टावर की हुई मापी

टैक्स कलेक्शन बढ़ाने की तैयारी में है रांची नगर निगम. नगर निगम की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानाें की जांच की. दिया नोटिस.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 7:33 PM

रांची. वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन से पहले रांची नगर निगम अपने टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को निगम की टीम ने कांके रोड स्थित कैंब्रियन स्कूल, न्यूक्लियस मॉल टू, अंतु चौक स्थित जानकी टावर, यशोदा टावर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक व परिवार कलेक्शन प्रतिष्ठान की जांच की. इस दौरान क्षेत्रफल में गड़बड़ी पाये जाने पर कैंब्रियन पब्लिक स्कूल को नोटिस दिया गया.

ट्रेड लाइसेंस लेने का निर्देश

निगम की टीम ने कहा कि स्कूल प्रबंधन जल्द से जल्द स्कूल का री-असेसमेंट कराये. ताकि, उसका सही होल्डिंग टैक्स पता चल सके. निगम की टीम यहां से निकलकर अंतु चौक स्थित जानकी टावर पहुंची. यहां टीम ने पाया कि संबंधित भवन द्वारा टैक्स का भुगतान तो दूर भवन का होल्डिंग नंबर ही नहीं लिया गया है. इसके बाद निगम की टीम ने जबरन इस भवन की मापी की. वहीं, न्यूक्लियस मॉल को जल्द से जल्द टैक्स भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं, अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी जल्द से जल्द ट्रेड लाइसेंस लेने का निर्देश दिया गया.

34 लाख बकाया पर बीआइटी मेसरा को नोटिस

रांची नगर निगम ने बीआइटी मेसरा को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में संस्थान के रजिस्ट्रार को कहा गया है कि उनके द्वारा अब तक एक बार भी टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. इससे संस्थान पर 34.18 लाख का टैक्स बकाया हो गया है. इसलिए संस्थान एक सप्ताह के अंदर टैक्स का भुगतान करे. अन्यथा निगम नगरपालिका अधिनियम की धारा 184 के तहत कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version