सिल्ली : झोले में खाना-पानी, गोदी में बच्चा लेकर पहुंचे वोट देने

वोट देने के लिए 70 वर्षीय अलखो देवी का उत्साह दिखा

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 12:12 AM

रांची. दिन के 10 बजे रहे थे. मौसम का मिजाज गरम था. प्लास्टिक के झोले में पाव व पानी, गोदी में तीन साल के नाती को लेकर वोट देने के लिए 70 वर्षीय अलखो देवी अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. अलखो देवी स्कूल की दीवार के साथ सटे छांव में बैठी है. उनकी गोदी में तीन साल का नाती कभी पानी तो कभी पाव मांग रहा है. इनके बगल में 70 वर्षीय चटकी देवी भी बैठी हुई है. यह नजारा राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय राजाडेरा, अनगड़ा के बूथ संख्या 159, 160 व 161 में शनिवार को देखने को मिला. गर्मी की तपिश के बीच तीन बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है. वोट देने के लिए घंटों का इंतजार था. मतदाता अपने असीम धैर्य का परिचय दे रहे थे. बूथों पर लंबी कतार व तेज धूप की वजह से दोनों छांव में बैठ कर भीड़ छंटने का इंतजार कर रही हैं. पूछने पर अलखो देवी ने बताया कि अधिक उम्र होने की वजह से वह ज्यादा देर तक लाइन में खड़ी नहीं हो सकती हैं. धूप भी तेज है. इसलिए भीड़ कम होने का इंतजार कर रही हैं. उन्होंने बताया कि मजबूरी की वजह से नाती को लेकर वोट देने आना पड़ा, क्योंकि इसके माता-पिता काम पर चले गये हैं. ऐसे में नाती को घर में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वोट देना भी जरूरी है. यह पूछने पर कि क्या राशन व वृद्धा पेंशन की राशि मिल रही है? उन्होंने हां में जवाब दिया. प्रभात खबर की टीम ने सिल्ली के एक दर्जन से भी ज्यादा बूथों का जायजा लिया. जोन्हा, सिल्ली, सोनाहातू, बंता, लतराहातू, इचाहातू, नवाडीह, गुरुडीह सहित कई बूथों पर वोटरों का उत्साह देखते बन रहा था. सुदूर ग्रामीण इलाके में तो लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उमंग परवान पर था. महिलाएं अपने बच्चों के साथ वोट देने आयीं थीं. चमघटी से मतदान केंद्र पहुंचे बुजुर्ग दुबा बेदिया व ठाकुर उरांव के चेहरे पर मतदान करने का उत्साह दिखा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से उनके गांव की दूरी तीन किलोमीटर है. वे लोग सुबह पांच बजे ही पैदल मतदान करने के लिए गांव से चले थे. सात बजे मतदान केंद्र पहुंचे और दिन के लगभग 9.30 बजे उन्होंने वोट डाला. यह पूछने पर कब से वोट डाल रहे हैं? उन्होंने बताया कि यह याद नहीं है. लेकिन जब भी चुनाव होता है, हमलोग वोट डालने जरूर आते हैं. यह पूछने पर अब जाने में ही इतना ही समय लगेगा? तब उन्होंने बताया कि गांव के कई लोग टेंपों में आये हैं. इन्हीं के साथ अब वे लोग भी लौट जायेंगे. मेडिकल किट के साथ मौजूद थे डॉक्टर, बच्चियां पिला रही थी शरबत : सिल्ली के कई बूथों पर मेडिकल किट के साथ डॉक्टर मौजूद दिखे. चुनाव आयोग की ओर से इन्हें तैनात किया गया था. वहीं ग्राम उच्च विद्यालय सिल्ली में मतदाताओं को धूप से राहत दिलाने के लिए कनात लगाये गये थे. इसके बावजूद लंबी कतार होने की वजह से महिलाओं को धूप में खड़ा होना पड़ा. सिल्ली के अधिकतर बूथों पर बच्चियां वोटरों को गर्मी से राहत दिलाने को लेकर शरबत पिला रही थीं. बुजुर्ग वोटरों से पूछ-पूछ कर उन्हें शरबत दिया जा रहा था. युवा वोटरों में दिखा उत्साह, गभर्वती महिलाएं भी पहुंची वोट देने : सिल्ली के लगभग सभी बूथों में युवा वोटरों का उत्साह देखने को मिला. राजकीकृत मध्य विद्यालय जोन्हा के बूथ में गर्भवती सुमी कच्छप अपने पति अनिल तिर्की के साथ पहुंची थी. वहीं उच्च विद्यालय बंता हजाम में भी एक गर्भवती महिला अपने पति, बेटे व सास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंची थी. (ग्राउंड रिपोर्ट आनंद मोहन व सतीश सिंह की व फोटो राज वर्मा)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version