रांची. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बताया गया कि इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिले, इसके लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जाये. इसके लिए तीन से 10 अगस्त तक कैंप चिह्नित स्थल पर लगाने का निर्देश दिया गया.
हेल्प डेस्क बनाया गया
डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिया जायेगा. आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक और वोटर कार्ड की छाया प्रति देनी है. दो पासपोर्ट साइज का फोटो भी जमा करना है. आवेदक के मोबाइल नंबर पर मैसेज या वायस कॉल से जानकारी दी जायेगी. इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. बैठक में डीडीसी दिनेश कुमार यादव , एडीओ उत्कर्ष कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. वहीं डीसी ने निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह मतदाताओं के घर-घर जाकर पुनरीक्षण का कार्य सुनिश्चित करायें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है