Ranchi news : छह अंचलों में 10 डिसमिल तक म्यूटेशन के लिए रविवार को कैंप
उपायुक्त ने शिविर के आयोजन को लेकर की ऑनलाइन बैठक
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T00-51-33-1024x576.jpeg)
रांची. रांची के शेष छह अंचल में रविवार (नौ फरवरी) को 10 डिसमिल तक के म्यूटेशन का निबटारा किया जायेगा. इसके लिए ओरमांझी, शहर, कांके, मांडर, नामकुम और रातू अंचल कार्यालय में शिविर लगाया जायेगा. शिविर आयोजित करने के लिए गुरुवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अंचलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. उन्होंने अंचलाधिकारियों से पूर्व में उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन की जानकारी ली.
स्पष्ट किया कि सूची में उपलब्ध कराये गये मामलों में से कोई भी मामला सीआइ या कर्मचारी के लॉगिन में पाया गया तो उन पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. शिविर में निष्पादित मामलों का शुद्धि-पत्र स्थल पर ही आवेदकों को सौंप देना है. अंचलाधिकारियों द्वारा बताया गया कि दाखिल-खारिज के निष्पादन के लिए वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है. इससे पूर्व अनगड़ा, अरगोड़ा, बड़गाईं, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, हेहल, इटकी और नगड़ी में दाखिल-खारिज के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 534 आवेदन का निष्पादन किया गया था.ट्रिपल टेस्ट सर्वे की ली जानकारी
उपायुक्त ने बैठक में अंचलवार ट्रिपल टेस्ट सर्वे की जानकारी ली. कई अंचलाधिकारियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है. डाटा इंट्री का कार्य किया जा रहा है. इस पर डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को सर्वे और डाटा इंट्री का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिह्नित किये जाने के कार्य प्रगति की भी जानकारी ली. कहा कि सुपरवाइजर, सीओ और कर्मचारी मिलकर जमीन चिह्नित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है